पानीपत: समालखा हलके के गांव मनाना में प्रशासन ने शुक्रवार को अवैध कब्जे को लेकर बड़ी कार्रवाई की गई. दरअसल प्रशासन को गांव की 3 एकड़ भूमि व जोहड़ पर अवैध कब्जे की लगातार शिकायत मिल रही थी. जिसके बाद प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर पुलिस बल की सहायता से भूमि से अवैध कब्जा हटाकर पंचायत के सुपुर्द कर दिया. इस दौरान मौके पर पटवारी, ड्यूटी मजिस्ट्रेट सहित विभाग के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे.
गांव के दबंगों ने तीन एकड़ जमीन पर कर लिया था कब्जा
समालखा के पटवारी विजय ने बताया कि प्रसाशन को बार-बार शिकायत मिल रही थी कि गांव के ही कुछ लोगों द्वारा 8 एकड़ भूमि की पंचायती बोली हुई थी. जिसमें 3 एकड़ भूमि जो कि गांव के कुम्हारों के लिए छोड़ी जाती है. उस पर भी इन लोगों द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया था. जिसकी शिकायत प्रशासन को लगातार मिल रही थी. उन्हीं शिकायतों पर अमल करते हुए आज प्रशासन ने सरपंच के साथ मिलकर 3 एकड़ भूमि से कब्जे को छुड़वाया और पंचायत के हवाले कर दिया.
ये भी पढ़ें: पीएम के संबोधन पर सुरजेवाला का तंज, बोले- अपराध बड़ा हो तो सफाई बड़ी देनी पड़ती है
वहीं इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि गांव के ही कुछ दबंग लोगों ने पंचायत की 3 एकड़ भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया था. जिसको लेकर पूरे गांव के लोग परेशान थे और कुम्हार जाति के लोगों में भी खासा रोष था. आज प्रशासन द्वारा की गई कार्रवाई से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली.