ETV Bharat / state

दिल्ली CM केजरीवाल के बयान पर बोले दुष्यंत चौटाला, आरोप लगाने का नहीं मिलकर त्रासदी से निपटने का है समय - flood in Panipat

यमुना नदी में आई बाढ़ की लड़ाई अब राजनीति पर आ गई है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हरियाणा सरकार पर निशाना साधा है. बुधवार को पानीपत पहुंचे डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने अरविंद केजरीवाल के बयान पर पलटवार किया है. बता दें कि अब पानीपत में यमुना का पानी तांडव मचाने लगा है.

Dushyant Chautala on Delhi CM
दिल्ली सीएम पर हरियाणा डिप्टी सीएम
author img

By

Published : Jul 12, 2023, 10:19 PM IST

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर हरियाणा डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का पलटवार.

पानीपत: बीते दिनों लगातार हुई भारी बारिश ने तबाही मचा दी है. हिमाचल और उत्तराखंड में प्रकृति ने ऐसा तांडव मचाया कि मैदानी इलाकों को भी बुरी तरह से अपनी चपेट में ले लिया. हरियाणा में यमुना का जलस्तर बढ़ गया तो यमुना के 18 गेट दिल्ली की तरफ डायवर्ट कर दिए. यमुना में 3 लाख क्यूसेक से ज्यादा पानी दिल्ली की ओर छोड़ दिया गया. जिसके बाद तबाही का मंजर पानीपत करनाल और अब दिल्ली में भी हाहाकार मचाने लगा. जिस पर राजनीति शुरू हो गई.

ये भी पढ़ें: जानिए क्या है हथिनीकुंड बैराज से पानी छोड़े जाने का सच, जिसे दिल्ली में बाढ़ के लिए अरविंद केजरीवाल ठहरा रहे जिम्मेदार

दरअसल, दिल्ली में यमुना का जलस्तर बढ़ा तो दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने बयान दिया कि हरियाणा के हथिनीकुंड बैराज से ज्यादा पानी छोड़े जाने के कारण दिल्ली में बाढ़ आ गई है. जिसके चलते उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह को भी पत्र लिखा और दिल्ली वासियों की सुरक्षा की मांग की. दिल्ली में यमुना का पानी छोड़ने के लिए उन्होंने सीधे-सीधे हरियाणा सरकार को कोसना शुरू कर दिया है.

पानीपत में कई गांव जलमग्न

बुधवार को हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने पानीपत में प्रभावित इलाकों का दौरा किया. जिसके बाद उन्होंने कहा कि अभी इस आपदा से निपटने के लिए कोई समाधान नहीं है. बस दुआ कीजिए कि पानी कम हो जाए और राहत बचाव कार्य शुरू किया जाएगा. यहां उन्होंने अरविंद केजरीवाल के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि केजरीवाल की आदत है दूसरे राज्य पर कमेंट करना. यह एक प्राकृतिक आपदा है, स्थिति पर काबू पाने की बजाय एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. आगे पानी छोड़ने की हरियाणा की गलती है और हर कार्य में हरियाणा की गलती है, तो अरविंद केजरीवाल हरियाणा में पैदा क्यों हुए. हरियाणा में पैदा होना भी तो केजरीवाल की गलती है.

flood in Panipat
पानीपत के कई गांव जलमग्न.

हथिनीकुंड बैराज से लगातार पानी छोड़े जाने के बाद पानीपत में यमुना की तलहटी के क्षेत्रों की स्थिति बिगड़ती जा रही है. बीते मंगलवार सुबह जलालपुर-नवादा तटबंध टूटने के बाद पानी पूरे वेग से सनौली क्षेत्र के खेतों में घुस गया था. अभी उस स्थिति पर काबू पाया नहीं गया था. तो पत्थर गढ़-नवादा का तटबंध टूट गया. पानी दुगनी गति से ग्रामीण क्षेत्रों की तरफ रुख करने लगा.

ये भी पढ़ें: Kejriwal Writes Letter to Amit Shah: यमुना में आई बाढ़ तो केजरीवाल ने केंद्र से लगाई मदद की गुहार

बुधवार को पानी पानीपत के गांव में बहने लग गया. अब 3 से 4 गांव के रिहायशी क्षेत्रों में पानी घुस चुका है. अब तक के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि गांव के अंदर इतनी मात्रा में पानी घुस चुका है. अब लोगों को डर सताने लगा है कि रात होते-होते कहीं यह पानी और अधिक ना बढ़ जाए और वह पानी के अंदर फस कर ना रह जाएं.

flood in Panipat
डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने पानीपत में प्रभावित इलाकों का दौरा किया.

ईटीवी भारत की टीम ने सनौली ब्लॉक में गांव झम्बा से ग्राउंड जीरो पर जाकर स्थिति का जायजा लिया. गांव की गलियां स्विमिंग पूल की तरह नजर आ रही है. मंदिर और घरों में पानी घुस चुका है. मंदिर के प्रांगण में बच्चे पानी में तैरते दिखाई दे रहे हैं. हमने जब इसके बारे में स्थानीय सीनियर रिपोर्टर उमेश त्यागी से बात की तो उन्होंने बताया कि 1978 में पहली बार सबसे ज्यादा पानी ग्रामीण क्षेत्र और खेतों में घुसा था. उसके बाद 2013 में पानी ने भारी तबाही मचाई थी और अब सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए पानी उन गांव की तरफ भी रुक कर चुका है, जहां कभी पहले पानी नहीं पहुंचा था.

flood in Panipat
पानीपत में यमुना की तलहटी के क्षेत्रों में बाढ़ जैसे हालात.

सीनियर रिपोर्टर उमेश त्यागी ने बताया कि इसका मुख्य कारण यह है कि यमुना के जो तटबंध है. जो कमजोर हो चुके हैं और यहां के खनन माफिया हैं. रेत यमुना से चोरी करने के बाद उन्हें उन्हीं तट बंद ओवरलोड वाहनों में भरकर ले जाते हैं. जिससे तटबंध कमजोर हो जाते हैं और पानी का दबाव नहीं झेल पाते. जिसका परिणाम सबके सामने हैं. पानीपत में स्थिति का जायजा लेने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल हेलीकॉप्टर से जायजा लेने के लिए पहुंचे.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में अब तक 10 लोगों की मौत, मृतकों के परिजनों को 4 लाख मुआवजे का ऐलान, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का CM ने किया हवाई सर्वे

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर हरियाणा डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का पलटवार.

पानीपत: बीते दिनों लगातार हुई भारी बारिश ने तबाही मचा दी है. हिमाचल और उत्तराखंड में प्रकृति ने ऐसा तांडव मचाया कि मैदानी इलाकों को भी बुरी तरह से अपनी चपेट में ले लिया. हरियाणा में यमुना का जलस्तर बढ़ गया तो यमुना के 18 गेट दिल्ली की तरफ डायवर्ट कर दिए. यमुना में 3 लाख क्यूसेक से ज्यादा पानी दिल्ली की ओर छोड़ दिया गया. जिसके बाद तबाही का मंजर पानीपत करनाल और अब दिल्ली में भी हाहाकार मचाने लगा. जिस पर राजनीति शुरू हो गई.

ये भी पढ़ें: जानिए क्या है हथिनीकुंड बैराज से पानी छोड़े जाने का सच, जिसे दिल्ली में बाढ़ के लिए अरविंद केजरीवाल ठहरा रहे जिम्मेदार

दरअसल, दिल्ली में यमुना का जलस्तर बढ़ा तो दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने बयान दिया कि हरियाणा के हथिनीकुंड बैराज से ज्यादा पानी छोड़े जाने के कारण दिल्ली में बाढ़ आ गई है. जिसके चलते उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह को भी पत्र लिखा और दिल्ली वासियों की सुरक्षा की मांग की. दिल्ली में यमुना का पानी छोड़ने के लिए उन्होंने सीधे-सीधे हरियाणा सरकार को कोसना शुरू कर दिया है.

पानीपत में कई गांव जलमग्न

बुधवार को हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने पानीपत में प्रभावित इलाकों का दौरा किया. जिसके बाद उन्होंने कहा कि अभी इस आपदा से निपटने के लिए कोई समाधान नहीं है. बस दुआ कीजिए कि पानी कम हो जाए और राहत बचाव कार्य शुरू किया जाएगा. यहां उन्होंने अरविंद केजरीवाल के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि केजरीवाल की आदत है दूसरे राज्य पर कमेंट करना. यह एक प्राकृतिक आपदा है, स्थिति पर काबू पाने की बजाय एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. आगे पानी छोड़ने की हरियाणा की गलती है और हर कार्य में हरियाणा की गलती है, तो अरविंद केजरीवाल हरियाणा में पैदा क्यों हुए. हरियाणा में पैदा होना भी तो केजरीवाल की गलती है.

flood in Panipat
पानीपत के कई गांव जलमग्न.

हथिनीकुंड बैराज से लगातार पानी छोड़े जाने के बाद पानीपत में यमुना की तलहटी के क्षेत्रों की स्थिति बिगड़ती जा रही है. बीते मंगलवार सुबह जलालपुर-नवादा तटबंध टूटने के बाद पानी पूरे वेग से सनौली क्षेत्र के खेतों में घुस गया था. अभी उस स्थिति पर काबू पाया नहीं गया था. तो पत्थर गढ़-नवादा का तटबंध टूट गया. पानी दुगनी गति से ग्रामीण क्षेत्रों की तरफ रुख करने लगा.

ये भी पढ़ें: Kejriwal Writes Letter to Amit Shah: यमुना में आई बाढ़ तो केजरीवाल ने केंद्र से लगाई मदद की गुहार

बुधवार को पानी पानीपत के गांव में बहने लग गया. अब 3 से 4 गांव के रिहायशी क्षेत्रों में पानी घुस चुका है. अब तक के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि गांव के अंदर इतनी मात्रा में पानी घुस चुका है. अब लोगों को डर सताने लगा है कि रात होते-होते कहीं यह पानी और अधिक ना बढ़ जाए और वह पानी के अंदर फस कर ना रह जाएं.

flood in Panipat
डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने पानीपत में प्रभावित इलाकों का दौरा किया.

ईटीवी भारत की टीम ने सनौली ब्लॉक में गांव झम्बा से ग्राउंड जीरो पर जाकर स्थिति का जायजा लिया. गांव की गलियां स्विमिंग पूल की तरह नजर आ रही है. मंदिर और घरों में पानी घुस चुका है. मंदिर के प्रांगण में बच्चे पानी में तैरते दिखाई दे रहे हैं. हमने जब इसके बारे में स्थानीय सीनियर रिपोर्टर उमेश त्यागी से बात की तो उन्होंने बताया कि 1978 में पहली बार सबसे ज्यादा पानी ग्रामीण क्षेत्र और खेतों में घुसा था. उसके बाद 2013 में पानी ने भारी तबाही मचाई थी और अब सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए पानी उन गांव की तरफ भी रुक कर चुका है, जहां कभी पहले पानी नहीं पहुंचा था.

flood in Panipat
पानीपत में यमुना की तलहटी के क्षेत्रों में बाढ़ जैसे हालात.

सीनियर रिपोर्टर उमेश त्यागी ने बताया कि इसका मुख्य कारण यह है कि यमुना के जो तटबंध है. जो कमजोर हो चुके हैं और यहां के खनन माफिया हैं. रेत यमुना से चोरी करने के बाद उन्हें उन्हीं तट बंद ओवरलोड वाहनों में भरकर ले जाते हैं. जिससे तटबंध कमजोर हो जाते हैं और पानी का दबाव नहीं झेल पाते. जिसका परिणाम सबके सामने हैं. पानीपत में स्थिति का जायजा लेने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल हेलीकॉप्टर से जायजा लेने के लिए पहुंचे.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में अब तक 10 लोगों की मौत, मृतकों के परिजनों को 4 लाख मुआवजे का ऐलान, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का CM ने किया हवाई सर्वे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.