पानीपत: जिले में ट्रेन की चपेट में आने से हादसों की संख्या (Death ratio increased In Panipat) बढ़ती जा रही है. पानीपत में एक सप्ताह के अंदर 6 लोगों की मौत हो चुकी है. असंध और गोहाना फाटक के अंडर पास पर रेलवे ओवरब्रिज नहीं होने की वजह से लोग मजबूरी में रेलवे ट्रैक को पार करते हैं. जिससे की रेल के चपेट में आने से उनकी मौत हो जाती है. पिछले एक सप्ताह में अलग-अलग ट्रेन हादसों में 2 लड़कियों समेत 6 की मौत हुई है.
इसमें सबसे पहला नाम आता है राजनगर फाटक का. राज नगर फाटक के पास दो लड़कियों और दो व्यक्तियों की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो चुकी है. पिछले दो दिन में मतलौडा और दीवाना रेलवे स्टेशन के पास भी दो की मौत हुई हैं. जिसकी सूचना पर दिल्ली रेलवे विभाग की टीम तक पानीपत पहुंची. अकेले राज नगर फाटक के पास 1 सप्ताह के दौरान चार की मौत होने से रेलवे विभाग भी चिंतित हैं.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में आठवीं बोर्ड की परीक्षा करवाने के विरोध में एकजुट हुए प्रदेश के निजी स्कूल
इसी को लेकर दिल्ली से एक टीम हादसे की जगह मुआयना करने पहुंची. स्टेशन पर निरीक्षण करने पहुंचे पैसेंजर सर्विस कमेटी के चेरयमैन रमेश चंद्र रतन ने कहा कि स्टेशन पर आने वाले सभी यात्रियों की सुरक्षा और सुविधाओं की जिम्मेदारी भारत सरकार की है. पानीपत में लगातार रेलवे ट्रैक क्रॉस करते समय हो रही लोगों की मौत पर उन्होंने कहा कि मैं खुद स्पॉट पर जाकर जांच करुंगा. कोताही बरते वाले किसी भी अधिकारी को बख्शा नहीं जाएगा.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गगूल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP