पानीपत: हरियाणा के जिला पानीपत गांव बबैल के तालाब में शव दिखाई दिया, तो पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. शव की पहचान गांव के ही रहने वाले 35 साल के कृष्णा पुत्र मायाराम के रूप में हुई है. मामले की सूचना गांव के सरपंच द्वारा पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल के शव गृह में भिजवाया.
जानकारी के मुताबिक बबैल का रहने वाला 35 साल का कृष्णा पिछले 8 दिनों से लापता था. आज जब मवेशियों को पानी पिलाने के लिए गांव का ही रहने वाला ग्रामीण तालाब पर गया, तो उसने तालाब के किनारे कूड़े में शव को फंसा देखा. मामले की सूचना सरपंच को दी गई. जिसके बाद सरपंच ने मौके पर आकर शव को बाहर निकलवाया. जिसके बाद शव की पहचान गांव के ही रहने वाले कृष्ण के रूप में हुई.
ये भी पढ़ें: सोनीपत में संदिग्ध अवस्था में मिला युवक का शव, परिजनों ने रिश्तेदार पर लगाया हत्या का आरोप
परिजनों ने आकर शव की शिनाख्त की है. परिजनों द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक कृष्ण शराब पीने का आदी था और वह 8 दिन से घर से गायब था. कृष्ण के परिजनों ने किसी के भी खिलाफ किसी तरह की कोई शिकायत नहीं दी है. परिजनों का मानना है कि यह सिर्फ एक हादसा हो सकता है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल के गृह में रखवा दिया था. लेकिन शव की स्थिति खराब होने के चलते उसे पोस्टमार्टम के लिए खानपुर पीजीआई में रेफर किया गया है. वहीं पुलिस ने 174 की कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर लिया है.
ये भी पढ़ें: फरीदाबाद में धोखाधड़ी के 2 आरोपी गिरफ्तार, 50 हजार की ठगी को दिया था अंजाम