पानीपत: पानीपत के गांव बिचपडी के एक मकान में सिलेंडर फटने से घर में मौजूद दो आदमी सहित एक महिला बुरी तरह झुलस गए. घायलों को पानीपत के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां पर उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. सिलेंडर इतनी जोर से फटा कि घर के खिड़की दरवाजे टूट कर जमीन पर बिखर गए, घर के दीवारों में दरारें आ गईं.
परिजनों का गैस एजेंसी पर आरोप
परिजनों के अनुसार, बुधवार सुबह वह गैस एजेंसी से सिलेंडर लेकर आए थे. उनका कहना है कि सिलेंडर को चेक करने के लिए उसके ऊपर की कैप जैसे ही उतारी तो उसमें से गैस निकलने लगी. तभी उसकी कैप को बंद कर दिया गया, जिसके दो मिनट बाद जोरदार ब्लास्ट हुआ.
यह भी पढे़ं: LIVE : शवदाह गृह पहुंचा सुषमा स्वराज का पार्थिव शरीर, मोदी-शाह व अन्य दिग्गज मौजूद
मरीजों की हालत गम्भीर
परिजनों का आरोप है कि गैस एजेन्सी द्वारा उन्हें लीक सिलेंडर दिया गया था. जिसके कारण यह हादसा हुआ. फिलहाल घायलों का एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है. डॉक्टर के अनुसार मरीज 60 प्रतिशत जल चुके हैं, जिसकी वजह से इनकी हालत गंभीर है.