ETV Bharat / state

पानीपत में CWC की छापेमारी, 6 मासूम किए गए रेस्क्यू - panipat

पढ़ने-खेलने की उम्र में बच्चों से बालश्रम करवाने वालों पर गुरुवार को चाइल्ड वेल्फेयर कमेटी ने शिकंजा कसा. इस दौरान कई नाबालिगों को मुक्त कराया गया.

विभाग की छापेमारी
author img

By

Published : Mar 14, 2019, 1:58 PM IST

पानीपतः टास्क फोर्स सीडब्ल्यूसी और लेबर डिपार्टमेंट ने पानीपत में छापेमारी की. इस दौरान विभाग ने नाबालिग लेबर करवाने वालों की धरपकड़ कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

दुकानदारों पर विभाग की कार्रवाई

पानीपत की अलग-अलग जगह पर छापेमारी कर विभाग ने आधा दर्जन बाल श्रमिकों को मुक्त कराया. जिनमें से तीन बच्चे पचरंगा बाजार से छुड़वाए गए. वहीं बाकी बच्चे लाल बत्ती के आसपास दुकानों पर काम कर रहे थे.

दुकानदारों पर विभाग की कार्रवाई

छुड़वाये गए बच्चे नाबालिग थे, इसलिए विभाग ने बालश्रम करा रहे सभी दुकानदारों पर एफआईआर दर्ज कर ली. जैसी ही टीम मौके पर पहुंची दुकानदारों में अफरा तफरी का माहौल बन गया.

CWC raid
विभाग की छापेमारी

दुकानदार, अफसरों के सामने बहाने बनाने लगे, लेकिन cwc और टास्क फोर्स व लेबर विभाग के सामने उनकी एक नहीं चली. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.

पानीपतः टास्क फोर्स सीडब्ल्यूसी और लेबर डिपार्टमेंट ने पानीपत में छापेमारी की. इस दौरान विभाग ने नाबालिग लेबर करवाने वालों की धरपकड़ कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

दुकानदारों पर विभाग की कार्रवाई

पानीपत की अलग-अलग जगह पर छापेमारी कर विभाग ने आधा दर्जन बाल श्रमिकों को मुक्त कराया. जिनमें से तीन बच्चे पचरंगा बाजार से छुड़वाए गए. वहीं बाकी बच्चे लाल बत्ती के आसपास दुकानों पर काम कर रहे थे.

दुकानदारों पर विभाग की कार्रवाई

छुड़वाये गए बच्चे नाबालिग थे, इसलिए विभाग ने बालश्रम करा रहे सभी दुकानदारों पर एफआईआर दर्ज कर ली. जैसी ही टीम मौके पर पहुंची दुकानदारों में अफरा तफरी का माहौल बन गया.

CWC raid
विभाग की छापेमारी

दुकानदार, अफसरों के सामने बहाने बनाने लगे, लेकिन cwc और टास्क फोर्स व लेबर विभाग के सामने उनकी एक नहीं चली. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.

एंकर-टास्क फोर्स सीडब्ल्यूसी और लेबर डिपार्टमेंट द्वारा आजा पानीपत की अलग-अलग जगह पर छापेमारी कर आधा दर्जन बाल श्रमिकों को मुक्त कराया गया जिनमें से तीन बच्चे पचरंगा बाजार से छुड़वाए गए वही बाकी दिन बच्चे लाल बत्ती के आसपास दुकानों पर काम कर रही थे छुड़वाये गए बच्चे नाबालिग थे इसलिए बाल श्रम करा रहे सभी दुकानदारों पर एफ आई आर दर्ज कर ली गयी। जैसी ही टीम मौके पर पहुची दुकानदारों में अफरा तफरी का माहौल फेल गया। दुकानदार अफसरों के सामने बहाने बनाने लग लगे लेकिन cwc ओर टास्क फोर्स व लेबर विभाग के सामने एक नही चली।सभी बच्चो को मुक्त कराया गया। जो उम्र पढ़ने खेलने की होती है उस उम्र में बच्चो से  बाल श्रम करवाया जा रहा था।बच्चो को छुड़ाया गया फिलहाल पुलिस ने दुकानदारों के ख़िलाफ़ मामले दर्ज कर लिए है।

बाइट- किरण मालिक ,मेंबर CWC
बाइट-एसएन शर्मा ,असिस्टेंट लेबर कमिश्नर 

Download link 
https://wetransfer.com/downloads/191ed3031e54460082a176f05bfb736c20190313133546/31ed312636810b4f19c18884730e3c0320190313133546/c4ecbf
3 files 
13-3-19 PANIPAT NABALIK LEBOR BYTE-SN SHARMA.wmv 
13-3-19 PANIPAT NABALIK LEBOR.wmv 
13-3-19 PANIPAT NABALIK LEBOR BYTE-KIRAN MALIK.wmv 
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.