पानीपतः टास्क फोर्स सीडब्ल्यूसी और लेबर डिपार्टमेंट ने पानीपत में छापेमारी की. इस दौरान विभाग ने नाबालिग लेबर करवाने वालों की धरपकड़ कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
पानीपत की अलग-अलग जगह पर छापेमारी कर विभाग ने आधा दर्जन बाल श्रमिकों को मुक्त कराया. जिनमें से तीन बच्चे पचरंगा बाजार से छुड़वाए गए. वहीं बाकी बच्चे लाल बत्ती के आसपास दुकानों पर काम कर रहे थे.
छुड़वाये गए बच्चे नाबालिग थे, इसलिए विभाग ने बालश्रम करा रहे सभी दुकानदारों पर एफआईआर दर्ज कर ली. जैसी ही टीम मौके पर पहुंची दुकानदारों में अफरा तफरी का माहौल बन गया.
दुकानदार, अफसरों के सामने बहाने बनाने लगे, लेकिन cwc और टास्क फोर्स व लेबर विभाग के सामने उनकी एक नहीं चली. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.