पानीपत: एक बार फिर देश के कई राज्यों में कोरोना वायरस का नया वेरिएंट JN-1 दस्तक दे चुका है. जिसको लेकर प्रदेश का स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट हो चुका है. पानीपत नागरिक अस्पताल में व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने की कवायद शुरू कर दी गई है. सरकार की ओर से मिली एडवाइजरी के अनुसार मास्क, आईसीयू, वेंटीलेटर, ऑक्सीजन प्लांट और दवाइयों समेत सभी प्रकार के जरूरी चीजों को लेकर स्वास्थ्य विभाग को तैयार रहने के लिए निर्देश जारी कर दिए गए हैं.
इस बारे में जानकारी देते हुए पानीपत के सिविल सर्जन जयंत आहूजा ने बताया कि कोविड के नए केस को देखते हुए सभी प्रकार के इंतजामत पूरे कर लिए गए हैं. पीएचसीएस के डॉक्टर को ओपीडी बनाने के निर्देश दे दिए गए हैं. बाहर से आने वाले सभी लोगों के सैंपल लिए जाएंगे. खांसी जुखाम के मरीजों की आरटीपीसीआर जांच होगी. सामान्य अस्पताल पानीपत और समालखा समेत सभी पीएचसी और सीएचसी के डॉक्टर को ओपीडी बनाने के भी निर्देश दे दिए गए हैं. ऑक्सीजन प्लांट की टेस्टिंग भी कर ली गई है. जल्द ही इस वायरस से निपटने के लिए स्टाफ को भी प्रशिक्षण दिया जाएगा.
जयंत आहूजा ने बताया कि देश में कोरोना JN-1 वेरिएंट के अब तक 21 केस सामने आ चुके हैं, इनमें से 19 केस गोवा के हैं. गोवा, कर्नाटक और महाराष्ट्र में से आने वाले लोगों को ट्रेस किया जाएगा. नागरिक अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड कोविद-19 के समय से ही बना हुआ है. इसके इलावा 54 वेंटीलेटर और 171 आईसीयू बेड भी तैयार हैं.
सिविल सर्जन जयंत आहूजा ने लोगों को सलाह दी है कि कोरोना के नए वैरिएंट से बचाव के लिए 2 गज की दूरी का इस्तेमाल करें. भीड़भाड़ वाले इलाके में ना जाएं. अपने हाथों को साबुन या पानी से नियमित रूप से साफ करें. लोगों से हाथ मिलाने से बचें. खांसी और छींक के दौरान रुमाल का इस्तेमाल करें. नाक, आंख और मुंह को अनावश्यक छूने से बचें. पहले से किसी बीमारी से संक्रमित लोगों को ज्यादा सावधानी बरने की जरूरत है. कोरोना के नए वैरिएंट की जांच भी आरटी पीसीआर के जरिए होगी.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में कोरोना से अब तक करीब 11 हजार लोगों की मौत, नए वैरिएंट JN.1 के बीच जानिए क्या है प्रदेश का ताजा हाल
ये भी पढ़ें- Covid19 : इन लक्षणों को न करें नजरअंदाज, लगातार बढ़ रहे हैं कोविड के मामले