ETV Bharat / state

पानीपत में पार्किंग ठेकेदारों की गुंडागर्दी, युवक को बेरहमी से पीटा, शहर छोड़ने की दी धमकी - थाना तहसील पानीपत

Contractors Hooliganism in Panipat: पानीपत में पार्किंग ठेकेदारों की गुंडागर्दी का मामला सामने आया है. 5 से 6 लोगों ने आकाश नाम के युवक की बेरहमी से पिटाई की. इसके बाद उन्होंने आकाश के अपहरण की कोशिश की.

Contractors Hooliganism in Panipat
Contractors Hooliganism in Panipat
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 1, 2023, 7:36 PM IST

Updated : Dec 1, 2023, 10:15 PM IST

पानीपत: शुक्रवार को पानीपत में ठेकेदारों की गुंडागर्दी सामने आई है. स्काईलार्क के पास पार्किंग ठेकेदारों ने युवक को बेरहमी से पीटा. जीटी रोड फ्लाईओवर की पार्किंग के ठेकेदारों ने पिस्तौल के बल पर युवक के अपहरण की भी कोशिश की. युवक उनके आगे हाथ जोड़कर रहम की भीख मांगता रहा, लेकिन 5 से 6 बदमाशों ने युवक को जमकर पीटा. जैसे ही लोगों की भीड़ लगनी शुरू हुई तो आरोपी भागने में कामयाब रहे.

युवक को मारपीट के बाद कार में जबरदस्ती बैठाने का वीडियो भी सामने आया है. पीड़ित आकाश ने बताया कि वो पानीपत के निजामपुर गांव का रहने वाला है. एक दिन पहले वो अपनी बाइक ठीक करवाने के लिए स्काईलार्क पर आया हुआ था. तभी अचानक दो लड़कों ने मुझे पकड़ लिया और दो ने मारना शुरू कर दिया. इसके बाद आरोपी आकाश को अपनी कार में जबरदस्ती ले जाने लगे. आरोपियों ने आकाश की कनपटी पर पिस्टल लगा दी.

आरोपियों ने आकाश को कहा कि अगर उसने शोर मचाया तो वो उसे गोली मार देंगे. आरोपियों में से वो एक को जानता है. जिसका नाम आकाश ने रोबिन बताया जो नौल्था गांव का रहने वाला है. आकाश के मुताबिक रोबिन के हाथ में बंदूक थी. इसके अलावा अजय नौल्था, प्रवीन नैन और उसके अन्य 5-6 साथी उसके साथ मारपीट कर फरार हो गए. पीड़ित ने इसकी शिकायत थाना तहसील पानीपत में दी है. पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

जांच अधिकारी फूल कुमार ने बताया कि पीड़ित आकाश की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. इस वारदात का सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस के हाथ लगा है. जिसके आधार पर आरोपियों की पहचान करने की कोशिश जारी है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन कर दिया गया है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पीड़ित के साथ मारपीट क्यों हुई. इस बात का अभी तक पता नहीं चल पाया है.

ये भी पढ़ें- रतिया के सरकारी स्कूल में धारदार हथियार लेकर घुसे युवकों ने मचाया उत्पात, सीसीटीवी में कैद वारदात

ये भी पढ़ें- करनाल में युवक की मौत का मामला: परिजनों ने लघु सचिवालय पर किया प्रदर्शन, बोले- तांत्रिक विद्या के लिए की गई हत्या

पानीपत: शुक्रवार को पानीपत में ठेकेदारों की गुंडागर्दी सामने आई है. स्काईलार्क के पास पार्किंग ठेकेदारों ने युवक को बेरहमी से पीटा. जीटी रोड फ्लाईओवर की पार्किंग के ठेकेदारों ने पिस्तौल के बल पर युवक के अपहरण की भी कोशिश की. युवक उनके आगे हाथ जोड़कर रहम की भीख मांगता रहा, लेकिन 5 से 6 बदमाशों ने युवक को जमकर पीटा. जैसे ही लोगों की भीड़ लगनी शुरू हुई तो आरोपी भागने में कामयाब रहे.

युवक को मारपीट के बाद कार में जबरदस्ती बैठाने का वीडियो भी सामने आया है. पीड़ित आकाश ने बताया कि वो पानीपत के निजामपुर गांव का रहने वाला है. एक दिन पहले वो अपनी बाइक ठीक करवाने के लिए स्काईलार्क पर आया हुआ था. तभी अचानक दो लड़कों ने मुझे पकड़ लिया और दो ने मारना शुरू कर दिया. इसके बाद आरोपी आकाश को अपनी कार में जबरदस्ती ले जाने लगे. आरोपियों ने आकाश की कनपटी पर पिस्टल लगा दी.

आरोपियों ने आकाश को कहा कि अगर उसने शोर मचाया तो वो उसे गोली मार देंगे. आरोपियों में से वो एक को जानता है. जिसका नाम आकाश ने रोबिन बताया जो नौल्था गांव का रहने वाला है. आकाश के मुताबिक रोबिन के हाथ में बंदूक थी. इसके अलावा अजय नौल्था, प्रवीन नैन और उसके अन्य 5-6 साथी उसके साथ मारपीट कर फरार हो गए. पीड़ित ने इसकी शिकायत थाना तहसील पानीपत में दी है. पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

जांच अधिकारी फूल कुमार ने बताया कि पीड़ित आकाश की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. इस वारदात का सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस के हाथ लगा है. जिसके आधार पर आरोपियों की पहचान करने की कोशिश जारी है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन कर दिया गया है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पीड़ित के साथ मारपीट क्यों हुई. इस बात का अभी तक पता नहीं चल पाया है.

ये भी पढ़ें- रतिया के सरकारी स्कूल में धारदार हथियार लेकर घुसे युवकों ने मचाया उत्पात, सीसीटीवी में कैद वारदात

ये भी पढ़ें- करनाल में युवक की मौत का मामला: परिजनों ने लघु सचिवालय पर किया प्रदर्शन, बोले- तांत्रिक विद्या के लिए की गई हत्या

Last Updated : Dec 1, 2023, 10:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.