ETV Bharat / state

कुमारी सैलजा का BJP पर निशाना, कहा- झूठ बोलकर बनी रही कमीशन की सरकार, जानें कांग्रेस में गुटबाजी पर क्या बोलीं - कमीशन की सरकार

कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 के बाद हरियाणा कांग्रेस महासचिव कुमारी सैलजा ने बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी लोगों से झूठ बोलती रही. बजरंगबली का नाम भी बदनाम किया. उन्होंने कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस की जीत का असर हरियाणा में भी दिखाई देगा. (Kumari Selja on BJP government)

Kumari Selja on BJP government
कांग्रेस वरिष्ठ नेता कुमारी सैलजा
author img

By

Published : May 15, 2023, 5:10 PM IST

Updated : May 15, 2023, 10:04 PM IST

कांग्रेस वरिष्ठ नेता कुमारी सैलजा

पानीपत: पानीपत में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कांग्रेस वरिष्ठ नेता कुमारी सैलजा ने कहा कि कर्नाटक में बीजेपी इसलिए हारी क्योंकि बीजेपी ने लोगों से झूठ पर झूठ बोला कर्नाटक में 40% कमीशन की सरकार बन कर रह गई. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने बजरंगबली का नाम बदनाम किया. कर्नाटक में बीजेपी की जन विरोधी नीतियों की अति हो गई थी. हरियाणा कांग्रेस में गुटबाजी के सवाल पर कुमारी सैलजा ने कहा कि जब तक पार्टी के सभी शेष नेता एक नहीं होंगे. तब तक संगठन सही नहीं चलेगा. पार्टी में मैं और मेरी वाली राजनीति नहीं चलेगी. सबको एक होकर ही लड़ना पड़ेगा.

कर्नाटक में जीत के बाद अब हरियाणा कांग्रेस के शीर्ष नेता जोश से भरे दिखाई दे रहे हैं. कांग्रेस महासचिव कुमारी सैलजा हाथ से हाथ जोड़ो अभियान में पानीपत पहुंचीं. इस दौरान सैलजा ने कहा की कर्नाटक की जीत का असर अन्य राज्यों पर भी पड़ेगा. बीजेपी की हार का कारण बताते हुए सैलजा ने कहा कि कर्नाटक में बीजेपी इसलिए हारी क्योंकि बीजेपी लोगों से झूठ पर झूठ बोलती रही और कमीशन की सरकार बनी रही. भगवान हमनुमान का नाम भी बदनाम किया.

हार पर ईवीएम बदलाव के सवाल उठाने वाली कांग्रेस ने जीत पर कहा ईवीएम में गड़बड़ी की खबरें मीडिया से मिलती थी. इसलिए आरोप लगाए जाते थे. कश्मीर में 370 हटाने के बाद बनाई गई पॉलिसी पर भी कुमारी सैलजा ने सवाल उठाए हैं. सैलजा ने कहा कि एक तो जम्मू कश्मीर स्टेट तोड़ दी. डाउनग्रेड करके कश्मीर को यूपी बना दिया. क्या हासिल हुआ कोई टेररिज्म रुका नहीं. आज तक और जबकि यह कहा गया था कि आतंकवाद रुक जाएगा.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में सरसों खरीद पर किरण चौधरी ने सरकार को घेरा, भिवानी व नूंह में बढ़ते साइबर क्राइम पर कही यह बड़ी बात

सैलजा ने कहा कि मैं पहले भी खिलाड़ियों से मिलकर आ चुकी हूं. कांग्रेस पार्टी खिलाड़ियों के साथ हैं. भारतीय जनता पार्टी बृजभूषण शरण सिंह को बचा रही है. सैलजा ने कहा कि बहुत ही शर्म की बात है, देश का गौरव मेडल लाकर बढ़ाने वाली बेटियां आज धरने पर बैठी हैं और न्याय मांग रही हैं. लेकिन, उन बेटियों की सरकार सुनवाई नहीं कर पा रही जबकि अपने लोगों को बचाने का काम कर रही है. पत्रकारों से बातचीत करते हुए सैलजा ने कहा कि आज महंगाई अपनी चरम सीमा पर है. इस महंगाई की मार में आम आदमी पिस रहा है. सैलजा ने कहा कि जब कांग्रेस की सरकार थी, तब हर चीज पर कांग्रेस ने कंट्रोल किया था.

कांग्रेस वरिष्ठ नेता कुमारी सैलजा

पानीपत: पानीपत में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कांग्रेस वरिष्ठ नेता कुमारी सैलजा ने कहा कि कर्नाटक में बीजेपी इसलिए हारी क्योंकि बीजेपी ने लोगों से झूठ पर झूठ बोला कर्नाटक में 40% कमीशन की सरकार बन कर रह गई. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने बजरंगबली का नाम बदनाम किया. कर्नाटक में बीजेपी की जन विरोधी नीतियों की अति हो गई थी. हरियाणा कांग्रेस में गुटबाजी के सवाल पर कुमारी सैलजा ने कहा कि जब तक पार्टी के सभी शेष नेता एक नहीं होंगे. तब तक संगठन सही नहीं चलेगा. पार्टी में मैं और मेरी वाली राजनीति नहीं चलेगी. सबको एक होकर ही लड़ना पड़ेगा.

कर्नाटक में जीत के बाद अब हरियाणा कांग्रेस के शीर्ष नेता जोश से भरे दिखाई दे रहे हैं. कांग्रेस महासचिव कुमारी सैलजा हाथ से हाथ जोड़ो अभियान में पानीपत पहुंचीं. इस दौरान सैलजा ने कहा की कर्नाटक की जीत का असर अन्य राज्यों पर भी पड़ेगा. बीजेपी की हार का कारण बताते हुए सैलजा ने कहा कि कर्नाटक में बीजेपी इसलिए हारी क्योंकि बीजेपी लोगों से झूठ पर झूठ बोलती रही और कमीशन की सरकार बनी रही. भगवान हमनुमान का नाम भी बदनाम किया.

हार पर ईवीएम बदलाव के सवाल उठाने वाली कांग्रेस ने जीत पर कहा ईवीएम में गड़बड़ी की खबरें मीडिया से मिलती थी. इसलिए आरोप लगाए जाते थे. कश्मीर में 370 हटाने के बाद बनाई गई पॉलिसी पर भी कुमारी सैलजा ने सवाल उठाए हैं. सैलजा ने कहा कि एक तो जम्मू कश्मीर स्टेट तोड़ दी. डाउनग्रेड करके कश्मीर को यूपी बना दिया. क्या हासिल हुआ कोई टेररिज्म रुका नहीं. आज तक और जबकि यह कहा गया था कि आतंकवाद रुक जाएगा.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में सरसों खरीद पर किरण चौधरी ने सरकार को घेरा, भिवानी व नूंह में बढ़ते साइबर क्राइम पर कही यह बड़ी बात

सैलजा ने कहा कि मैं पहले भी खिलाड़ियों से मिलकर आ चुकी हूं. कांग्रेस पार्टी खिलाड़ियों के साथ हैं. भारतीय जनता पार्टी बृजभूषण शरण सिंह को बचा रही है. सैलजा ने कहा कि बहुत ही शर्म की बात है, देश का गौरव मेडल लाकर बढ़ाने वाली बेटियां आज धरने पर बैठी हैं और न्याय मांग रही हैं. लेकिन, उन बेटियों की सरकार सुनवाई नहीं कर पा रही जबकि अपने लोगों को बचाने का काम कर रही है. पत्रकारों से बातचीत करते हुए सैलजा ने कहा कि आज महंगाई अपनी चरम सीमा पर है. इस महंगाई की मार में आम आदमी पिस रहा है. सैलजा ने कहा कि जब कांग्रेस की सरकार थी, तब हर चीज पर कांग्रेस ने कंट्रोल किया था.

Last Updated : May 15, 2023, 10:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.