पानीपत: कृषि अध्यादेश को लेकर इन दिनों सियासत अपने चरम पर है. किसानों के साथ-साथ विपक्ष भी बीजेपी पर हावी हो चुका है. इस बीच मौजूदा सरकार के नेता किसानों को समझाने में लगे हैं कि इस कृषि अध्यादेश से किसानों को कोई नुकसान नहीं है, तो दूसरी तरफ विपक्ष किसानों को ये कह रहा है कि मोदी सरकार किसानों को बर्बाद करने में जुटी है और ये सरकार किसान विरोधी सरकार है.
कांग्रेस पर बरसे पूर्व विधानसभा स्पीकर
सरकार और किसानों के घमासान के बीच पूर्व विधानसभा स्पीकर सतबीर कादियान ने प्रेस वार्ता कर कांग्रेस को आड़े हाथों लिया है. पूर्व विधानसभा स्पीकर सतबीर कादियान ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस ने किसानों में भ्रम पैदा किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस किसानों को भड़काने की कोशिश में लगी है कि ये कृषि अध्यादेश किसानों के हित में नहीं है.
कांग्रेस ने अध्यादेश को बिना पढ़े सरकार पर उठाए सवाल
सतबीर कादियान ने कहा कि कांग्रेस इस अध्यादेश को बिना पढ़े ही किसानों को बरगलाने में लगी है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को तो अभी तक ये ही नहीं पता कि इस अध्यादेश में खराबी क्या है.
कांग्रेस सिर्फ किसानों को भड़काने में लगी है और असल मायने में खुद कांग्रेस ही किसान विरोधी है. सतबीर कादियान ने कहा कि हरियाणा में 4% टैक्स है, यूपी में ढाई प्रतिशत और दिल्ली में 1% टैक्स है. इसलिए अब किसान अपनी उपज को कहीं भी जाकर आसानी से बेच सकता है.
ये भी पढ़िए: कृषि विधेयक के समर्थन में उतरे हरियाणा के इस जिले के किसान, निकाली ट्रैक्टर रैली