पानीपत: पानीपत के समालखा में CNG पंप पर ब्लास्ट होने से हड़कंप मच गया. ब्लास्ट गाड़ी में सीएनजी भरवाते समय हुआ. गाड़ी में जब ब्लास्ट हुआ तो वहां खड़ी दूसरी गाड़ी में भी आग लग गयी. ब्लास्ट के बाद पंप पर भगदड़ मच गयी. सूचना मिलने पर दमकल की गाड़ियां पहुंची और आग पर काबू पाया.
हादसे में दो गाड़ी बुरी तरह जल के बर्बाद हो गयी. जब सीएनजी भरा रही कार में ब्लास्ट हुआ तो उसके बगल में एक और ओमनी कार खड़ी थी वह भी ब्लास्ट के दायरे में आ गयी. ब्लास्ट के कारण चारो तरफ धुंआ फैल गया. आग की तेज लपटें उठने लगी. पुलिल को लोगों ने घटना की जानकारी दी. पुलिस ने हालात को कंट्रोल किया. जानकारी मिलने पर दमकल की भी गाड़ियां पहुंच गयी और आग पर काबू करने का प्रयास करने लगी. थोड़ी देर में आग को और फैलने से रोकने में दमकल की टीम को सफलता मिल गयी.
घटना के बारे में एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि वह गांव चुलकाना का रहने वाला है . वह अपनी बेटी के साथ कार से कैथल जा रहा था. वह भी कार में सीएनजी डालवाने सीएनजी स्टेशन पहुंचा. उसकी कार के पहले एक दूसरी कार में सीएनजी भरा जा रहा था तभी ब्लास्ट हो गया. किसी तरह उसने जान बचायी. बताया जाता है कि पहले जिस कार में ब्लास्ट हुआ वह उत्तर प्रदेश के कंडसी गांव से चंडीगढ़ जा रही थी. गनीमत यह रही कि हादसे में किसी जान नहीं गयी. समय रहते आग को फैलने से रोक लिया गया. नहीं तो बहुत बड़ी घटना जाती जिसमें जान-माल का नुकसान हो जाता.
ये भी पढ़ें: पुलिस जवान की फेसबुक ID हैक कर भांजे से 50 हजार की ठगी, हैरान कर देगा ठगी का तरीका