पानीपत: गृह मंत्री अनिल विज ने कुछ दिन पहले पानीपत सिटी थाने में रेड मारी थी. जिसके बाद अब पुलिस विभाग ने थाने व्यवस्थाओं को सही करने के लिए थाने का कायाकल्प करना शुरू कर दिया है. थाने में मंगलवार को साफ-सफाई कराई गई और फिर थाने के गेट के सामान खड़ी जब्त गाड़ियों को उठाकर दूसरे स्थान पर रखा गया.
थाने में चल रहे कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे एसपी सुमित कुमार ने बताया कि सरकार की ओर सभी थानों में मित्र कक्ष बनाए जाने की योजना के तहत पानीपत थाने में मित्र कक्ष बनवाने के लिए स्थान का चयन कर लिया गया है. जल्दी ही पानीपत और फिर सभी थानों में मित्र कक्ष का निर्माण किया जाएगा.
'नियमित साफ-सफाई'
वहीं एसपी से जब्त की गई गाड़ियों के बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ये थाने की नियमित साफ-सफाई जो की हर थाने में समय-समय पर की जाती है. आपको बता दें कि इस साफ-सफाई के दौरान थाने में अस्पताल का जितना भी रिकॉर्ड है. उन सभी कागजों को थाने के बाहर मैदान में रख दिया गया है या पटक दिया गया है और एक पुलिसकर्मी एक-एक कागज को चेक कर रहा है.
ये भी पढ़ें:चंडीगढ़: स्कूली बच्चों ने बैंड के साथ मार्च निकाला, गुरुनानक देव जी की शिक्षा का प्रचार किया