ETV Bharat / state

पानीपत में 6 साल का बच्चा लापता, परिजनों ने जताई नदी में गिरने की आशंका

पानीपत में 6 साल का बच्चा लापता हो गया. परिनजों के मुताबिक मुताबिक बच्चा पड़ोस में हो रही शादी समारोह में गया था, लेकिन वहां से वो वापस नहीं लौटा.

child missing in panipat
child missing in panipat
author img

By

Published : Feb 24, 2023, 10:14 PM IST

पानीपत: कश्यप नगर पानीपत में 6 साल का बच्चा लापता हो गया. परिनजों के मुताबिक मुताबिक बच्चा पड़ोस में हो रही शादी समारोह में गया था, लेकिन वहां से वो वापस नहीं लौटा. परिजनों के मुताबिक शादी समारोह के पास नहर है. लिहाजा उन्होंने बच्चे के नहर में बह जाने की आशंका जताई है. हालांकि बच्चे परिजनों ने उसकी लापता होने की शिकायत पुलिस को दे दी है. जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

बच्चे के पिता मोहम्मद ताहिर हुसैन ने बताया कि नहर में डूबने की आशंका के चलते गोताखोरों द्वारा बच्चे की तलाश नहर में की गई, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं लग सका. बच्चे के पिता ने बताया कि उनका बेटा गुरुवार दोपहर डेढ़ बजे से लापता है. उन्होंने बताया कि सीसीटीवी में उन्होंने बच्चों को नहर किनारे खेलते हुए देखा है. उसके बाद से उसका बच्चा गायब है. परिजनों ने आशंका जताई कि हो सकता है कि नहर किनारे रेलिंग ना होने के कारण बच्चा खेलते समय नहर में ना जा गिरा हो.

ये भी पढ़ें- करनाल में वेश्यावृति का भंडाफोड़, पुलिस ने छापेमारी कर 11 युवतियों समेत 15 को हिरासत में लिया

इसलिए गोताखोर को बुलवाकर बच्चे की तलाश करवा रहे हैं, लेकिन बच्चे का अभी तक कोई सुराग नहीं लगा. उन्होंने प्रशासन से कहा है कि अन्य गोताखोर मंगवा कर बच्चे की तलाश की जाए. पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी को खंगालने में जुटी है ताकि बच्चे का कोई सुराग लग सके. पानीपत पुलिस के मुताबिक इस मामले में पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है. लगातार गोताखोरों की टीम बच्चे को ढूंढने में लगी है. उम्मीद है जल्द ही बच्चे का सुराग लग जाएगा.

पानीपत: कश्यप नगर पानीपत में 6 साल का बच्चा लापता हो गया. परिनजों के मुताबिक मुताबिक बच्चा पड़ोस में हो रही शादी समारोह में गया था, लेकिन वहां से वो वापस नहीं लौटा. परिजनों के मुताबिक शादी समारोह के पास नहर है. लिहाजा उन्होंने बच्चे के नहर में बह जाने की आशंका जताई है. हालांकि बच्चे परिजनों ने उसकी लापता होने की शिकायत पुलिस को दे दी है. जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

बच्चे के पिता मोहम्मद ताहिर हुसैन ने बताया कि नहर में डूबने की आशंका के चलते गोताखोरों द्वारा बच्चे की तलाश नहर में की गई, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं लग सका. बच्चे के पिता ने बताया कि उनका बेटा गुरुवार दोपहर डेढ़ बजे से लापता है. उन्होंने बताया कि सीसीटीवी में उन्होंने बच्चों को नहर किनारे खेलते हुए देखा है. उसके बाद से उसका बच्चा गायब है. परिजनों ने आशंका जताई कि हो सकता है कि नहर किनारे रेलिंग ना होने के कारण बच्चा खेलते समय नहर में ना जा गिरा हो.

ये भी पढ़ें- करनाल में वेश्यावृति का भंडाफोड़, पुलिस ने छापेमारी कर 11 युवतियों समेत 15 को हिरासत में लिया

इसलिए गोताखोर को बुलवाकर बच्चे की तलाश करवा रहे हैं, लेकिन बच्चे का अभी तक कोई सुराग नहीं लगा. उन्होंने प्रशासन से कहा है कि अन्य गोताखोर मंगवा कर बच्चे की तलाश की जाए. पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी को खंगालने में जुटी है ताकि बच्चे का कोई सुराग लग सके. पानीपत पुलिस के मुताबिक इस मामले में पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है. लगातार गोताखोरों की टीम बच्चे को ढूंढने में लगी है. उम्मीद है जल्द ही बच्चे का सुराग लग जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.