ETV Bharat / state

पानीपत: रेलवे कॉलोनी में दिनदहाड़े बच्चे के अपहरण की कोशिश - रेलवे कॉलोनी पानीपत

पानीपत में बच्चा चोरी की कोशिश करते हुए लोगों ने शख्स को पकड़कर पुलिस के हवाले किया. पड़ोस की महिला की सूझबूझ से आरोपी बच्चे को चुराने में कामयाब नहीं हो पाया.

child kidnap railway colony panipat
child kidnap railway colony panipat
author img

By

Published : Mar 28, 2021, 4:23 PM IST

Updated : Mar 28, 2021, 5:34 PM IST

पानीपत: रविवार को दिनदहाड़े चॉकलेट दिलवाने के बहाने बच्चे के अपहरण की कोशिश की गई. समय रहते पड़ोस की रहने वाली महिला की नजर शख्स पर पड़ी और महिला ने चिल्लाना शुरू किया और शख्स को पड़ोस वालों ने धर दबोचा.

मामला पानीपत की रेलवे कॉलोनी का है. जहां घर के बाहर खेल रहे बच्चे का अपहरण करने का प्रयास किया गया. मिली जानकारी के अनुसार 5 वर्षीय आदित्य अपने घर के बाहर रेलवे कॉलोनी में खेल रहा था. तभी रेलवे लाइन की तरफ से एक व्यक्ति खेल रहे बच्चों के पास पहुंचा.

आदितय को चॉकलेट दिलाने के बहाने अपने साथ ले जाने की कोशिश करने लगा. पड़ोस की रहने वाली महिला ने जब उस शख्स को बच्चे को ले जाते देखा तो उसने शोर मचाना शुरू किया. शोर मचाने के बाद वह बच्चे को लेकर भागने लगा तभी बच्चे के पिता जसवीर सिंह ने दूसरे रास्ते से आकर अपहरण करने वाले व्यक्ति को पकड़ लिया और पुलिस को इस बारे में सूचना दी गई सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और अपहरणकर्ता को परिजनों की शिकायत पर गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें- गुरुग्राम में गिरे फ्लाईओवर का सीसीटीवी फुटेज आया सामने, बाल-बाल बची बाइक सवार की जान

अपहरणकर्ता मूल रूप से मध्य प्रदेश का रहने वाला है और राजेश रज्जाक इसका नाम है. फ़िलहाल पुलिस इस शख्स से पूछताछ कर रही है. आपको बता दें कि पिछले 500 दिनों में लगभग पानीपत से 300 बच्चे गायब हो चुके हैं. जिनका आज तक कोई सुराग नहीं लगा है और यह मामला विधानसभा में भी शहरी विधायक द्वारा उठाया गया है जिसकी जांच हरियाणा सरकार द्वारा सीबीआई को सौंपी गई है.

पानीपत: रविवार को दिनदहाड़े चॉकलेट दिलवाने के बहाने बच्चे के अपहरण की कोशिश की गई. समय रहते पड़ोस की रहने वाली महिला की नजर शख्स पर पड़ी और महिला ने चिल्लाना शुरू किया और शख्स को पड़ोस वालों ने धर दबोचा.

मामला पानीपत की रेलवे कॉलोनी का है. जहां घर के बाहर खेल रहे बच्चे का अपहरण करने का प्रयास किया गया. मिली जानकारी के अनुसार 5 वर्षीय आदित्य अपने घर के बाहर रेलवे कॉलोनी में खेल रहा था. तभी रेलवे लाइन की तरफ से एक व्यक्ति खेल रहे बच्चों के पास पहुंचा.

आदितय को चॉकलेट दिलाने के बहाने अपने साथ ले जाने की कोशिश करने लगा. पड़ोस की रहने वाली महिला ने जब उस शख्स को बच्चे को ले जाते देखा तो उसने शोर मचाना शुरू किया. शोर मचाने के बाद वह बच्चे को लेकर भागने लगा तभी बच्चे के पिता जसवीर सिंह ने दूसरे रास्ते से आकर अपहरण करने वाले व्यक्ति को पकड़ लिया और पुलिस को इस बारे में सूचना दी गई सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और अपहरणकर्ता को परिजनों की शिकायत पर गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें- गुरुग्राम में गिरे फ्लाईओवर का सीसीटीवी फुटेज आया सामने, बाल-बाल बची बाइक सवार की जान

अपहरणकर्ता मूल रूप से मध्य प्रदेश का रहने वाला है और राजेश रज्जाक इसका नाम है. फ़िलहाल पुलिस इस शख्स से पूछताछ कर रही है. आपको बता दें कि पिछले 500 दिनों में लगभग पानीपत से 300 बच्चे गायब हो चुके हैं. जिनका आज तक कोई सुराग नहीं लगा है और यह मामला विधानसभा में भी शहरी विधायक द्वारा उठाया गया है जिसकी जांच हरियाणा सरकार द्वारा सीबीआई को सौंपी गई है.

Last Updated : Mar 28, 2021, 5:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.