पानीपत: जिला में सलार गंज गेट के समीप स्थित सिंगला मार्केट में शातिर ठगों ने एक ज्वेलर्स को 48 हजार रुपये की चपत लगा दी. फिल्मी अंदाज में एक महिला और पुरुष ने अपने आपको पति पत्नी बताया और दो सोने की अंगूठी मांगी और अंगूठी लेने के बाद ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करने का झांसा देकर फरार हो गए.
दोनों ने ज्वेलर्स को एक फर्जी ऑनलाइन ट्रांजेक्शन का स्क्रीन शॉट दिखाया और चलते बने. बता दें कि गोमती ज्वेलर्स के संचालक पंकज भोला ने बताया कि उन्होंने किसी दुकानदार से एक लेडीस और जेंट्स ने अंगूठी लाकर उन्हें दी. इसका 48 हजार रुपये बिल बना दोनों ठगों ने ज्वेलर्स को ऑनलाइन पेमेंट करने की बात कहकर स्क्रीनशॉट दिखाया और इस स्क्रीन शॉट में 48 हजार की पेमेंट होना भी दिखाया गया था.
लेकिन हकीकत में वो स्क्रीन शॉट नकली था और इस पर दिखाई गई रेफरेंस आईडी भी फर्जी निकली. जब ऑनलाइन ट्रांजेक्शन का बहाना लेकर दोनो वहां से निकल गए तो ज्वेलर्स के पास बैंक से कोई मैसेज नहीं पहुंचा. फिर उसके बाद उसने बैंक में जाकर अपने खाते की जांच की तो उसने अपने आप को ठगा हुआ महसूस किया.
ये भी पढ़ें- हिसार: नवजात का कटा हुआ शव मिलने पर परिजनों का हंगामा
उसके बाद उसने सीसीटीवी की फुटेज निकलवा कर पुलिस को शिकायत दी. फिलहाल पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर दोनों बंटी बबली पर मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.