देहरादून: एसटीएफ ने हरिद्वार से फरार पांच हजार रुपए के इनामी चोर को हरियाणा के पानीपत से गिरफ्तार किया है. एसटीएफ के मुताबिक आरोपी फॉर्च्यूनर, रेंज रोवर जैसी लग्जरी गाड़ियों को चुराता था और इन गाड़ियों के लॉक तोड़ने के लिए एक सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करता था, जिसकी कीमत ढाई लाख रुपए है. एसटीएफ के मुताबिक आरोपी ने यह सॉफ्टवेयर चीन से ऑनलाइन मंगाया था. पुलिस के मुताबिक आरोपी कार का शीशा तोड़कर सॉफ्टवेयर की मदद से कार का लॉक तोड़ता था और पांच मिनट में कार लेकर फुर्र हो जाता था.
बता दें कि 29 अप्रैल 2021 को कोतवाली हरिद्वार में फॉर्च्यूनर कार चोरी को लेकर एक मुकदमा दर्ज हुआ था. जिसमें पुलिस ने फॉर्च्यूनर गाड़ी के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था. वहीं, इस गैंग का सदस्य अंकित निवासी माजरा पियाऊ थाना नारनौंद जिला हिसार हरियाणा लगातार पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार चल रहा था. उसकी गिरफ्तारी पर डीआईजी गढ़वाल ने 5 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था.
इसी बीच हिसार की एसटीएफ से उत्तराखंड एसटीएफ को इनपुट मिला था कि आरोपी फरार शातिर अपराधी अंकित इसराना जिला पानीपत हरियाणा क्षेत्र में छिपकर रह रहा है और गुरुग्राम सहित दिल्ली-एनसीआर में कार चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा है.
जिसके बाद एसटीएफ और स्थानीय पुलिस ने छापेमारी करते हुए आरोपी अंकित को ग्राम शाहपुर थाना इसराना जिला पानीपत से गिरफ्तार किया है. एसटीएफ एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि यह गैंग फॉर्च्यूनर गाड़ी की चोरी करता है. उनके गैंग लीडर द्वारा फॉर्च्यूनर गाड़ी के लॉक को तोड़ने के लिए एक सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया जाता था. जिसकी कीमत ढाई लाख रुपए है. एसटीएफ के मुताबिक आरोपी सॉफ्टवेयर के जरिए फॉर्च्यूनर गाड़ी का लॉक तोड़ देते थे.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP