पानीपत: शहर के हरी नगर में दुकान के बाहर बैठी 70 साल की बुजुर्ग महिला को एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी और करीब डेढ़ सौ मीटर तक घसीटती ले गई जिसके बाद उपचार के दौरान बुजुर्ग महिला की मौत हो गई. इस हादसे के बाद कार चालक अपनी कार को छोड़ मोके से फरार हो गया.
ये भी पढ़ें: पानीपत में ट्रक चालक ने स्कूटी सवार दो युवकों को कुचला, दोनों की मौके पर मौत
मृतका का नाम शीला देवी बताया जा रहा है जो कालोनी में ही अपनी किरयाने की दुकान के बाहर सीढ़ियों पर बैठी हुई थी. अचानक तेज रफ्तार कार ने महिला को टक्कर मारी जिसकी वजह से महिला कार के बंपर के नीचे फस गई और चालक ने कार को रोकने के बजाए उसे घसीटता ले गया. शोर-शराबा सुनकर आस पास के लोग कार की तरफ दौड़े लेकिन चालक कार को वहीं छोड़ कर फरार होने में कामयाब रहा.
ये भी पढ़ें: हरियाणा पुलिस की गाड़ी की चपेट में आने से बाइक सवार सास-बहू की मौत
फिलहाल मृतक महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए पानीपत के सिविल अस्पताल के शव गृह में रखवाया गया है और पुलिस मामला दर्ज कर आगे की जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.