पानीपत: सेक्टर-25 के जिमखाना क्लब पर कैंटर चालक ने एक के बाद एक कई गाड़ियों को टक्कर मार दी. इसके बाद जब पुलिस ने कैंटर चालक का पीछा किया तो कैंटर चालक ने पुलिस की गाड़ी को भी साइड मार दी. जिसकी वजह से दो पुलिसकर्मी घायल हो गए.
खबर है कि कैंटर चालक ने विवाह समारोह से लौट रहे सांसद संजय भाटिया के बेटे चांद भाटिया की गाड़ी को भी टक्कर मारी. उसके बाद खंभों को तोड़ता हुआ कैंटर दौड़ता चला गया.
ट्रैफिक पुलिस की गाड़ी ने जब इस कैंटर को रोकना चाहा तो कैंटर चालक ने पुलिस की गाड़ी को भी टक्कर मार दी. जिस कारण पुलिस की गाड़ी पलट गई और गाड़ी में सवार दो पुलिसकर्मी घायल हो गए. घायलों को सामान्य अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया. जहां दोनों का उपचार चल रहा है.
ये भी पढ़ें- 600 रुपये लूटे और सजा मिली 10 साल की जेल, 25 हजार जुर्माना
इस बारे में डीएसपी सतीश वत्स ने जानकारी देते हुए बताया कि कैंटर चालक कैंटर को छोड़कर फरार हो गया है और उसने कई गाड़ियों को नुकसान भी पहुंचाया है. उन्होंने दावा किया कि जल्द ही कैंटर चालक को गिरफ्तार किया जाएगा. सांसद संजय भाटिया के बेटे की गाड़ी को टक्कर मारने के सवाल पर डीएसपी ने कहा कि ये अभी पता नहीं चला कि जिन गाड़ियों को टक्कर लगी है उनमें सांसद के बेटे की गाड़ी है या नहीं.