पानीपत: अंसल सुशांत सिटी में 'बुलेट गैंग' का आतंक देखने को मिला. जहां ओवरटेक करने पर चार-पांच बुलेट सवार युवकों ने कॉलेज में पढ़ने वाले 2 स्टूडेंट की जमकर पिटाई की. देखते ही देखते मौके पर 15 से 20 बदमाश मारपीट करने के लिए पहुंच गए.
इसक बाद दोनों घायल युवकों को इलाज के लिए पानीपत के सिविल अस्पताल में लाया गया. अस्पताल में अविनाश और शिवम का प्राथमिक इलाज किया गया. आपको बता दें कि बुलेट पर सवार बदमाशों ने दोनों युवकों को जान से मारने की धमकी दी और चैलेंज के साथ अपना फोन नंबर देकर बोले कि जब चाहे जहां चाहे बुला लेना तुम्हें इसी तरह से ही पीटेंगे.
ये भी पढ़ें- शादी से लौट रहे 7 दोस्तों की कार पेड़ से टकराई, दो की मौत, पांच अस्पताल में लड़ रहे जिंदगी की जंग
मिली जानकारी के अनुसार मारपीट की ये वारदात देर रात की है. इस मारपीट से कहीं ना कहीं शहर में दहशत का माहौल है. पानीपत में बदमाशों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं. बदमाशों को ना प्रसाशन का डर है और ना ही अपनी जान का. अब देखना ये होगा कि पानीपत पुलिस कब इस तरह के गैंग पर नकेल कसेगी.
ये भी पढ़ें- गोहाना बना 'रक्तांचल', हर चार दिन में हो रही किसी की हत्या