ETV Bharat / state

पानीपत: बुलेट बाइक सवारों को ओवरटेक करने पर 2 कॉलेज स्टूडेंट की बेरहमी से पिटाई - panipat college student beaten up

पानीपत में बुलेट पर सवार कई बदमाशों ने 2 कॉलेज स्टूडेंट की जमकर पिटाई कर दी. पिटाई करने के बाद बदमाशों ने जान से मारने की धमकी भी दी और घायलों को फोन नंबर दे गए.

Bullet bike riders brutally beaten 2 college students
Bullet bike riders brutally beaten 2 college students
author img

By

Published : Mar 7, 2021, 3:45 PM IST

पानीपत: अंसल सुशांत सिटी में 'बुलेट गैंग' का आतंक देखने को मिला. जहां ओवरटेक करने पर चार-पांच बुलेट सवार युवकों ने कॉलेज में पढ़ने वाले 2 स्टूडेंट की जमकर पिटाई की. देखते ही देखते मौके पर 15 से 20 बदमाश मारपीट करने के लिए पहुंच गए.

क्लिक कर देखें वीडियो.

इसक बाद दोनों घायल युवकों को इलाज के लिए पानीपत के सिविल अस्पताल में लाया गया. अस्पताल में अविनाश और शिवम का प्राथमिक इलाज किया गया. आपको बता दें कि बुलेट पर सवार बदमाशों ने दोनों युवकों को जान से मारने की धमकी दी और चैलेंज के साथ अपना फोन नंबर देकर बोले कि जब चाहे जहां चाहे बुला लेना तुम्हें इसी तरह से ही पीटेंगे.

ये भी पढ़ें- शादी से लौट रहे 7 दोस्तों की कार पेड़ से टकराई, दो की मौत, पांच अस्पताल में लड़ रहे जिंदगी की जंग

मिली जानकारी के अनुसार मारपीट की ये वारदात देर रात की है. इस मारपीट से कहीं ना कहीं शहर में दहशत का माहौल है. पानीपत में बदमाशों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं. बदमाशों को ना प्रसाशन का डर है और ना ही अपनी जान का. अब देखना ये होगा कि पानीपत पुलिस कब इस तरह के गैंग पर नकेल कसेगी.

ये भी पढ़ें- गोहाना बना 'रक्तांचल', हर चार दिन में हो रही किसी की हत्या

पानीपत: अंसल सुशांत सिटी में 'बुलेट गैंग' का आतंक देखने को मिला. जहां ओवरटेक करने पर चार-पांच बुलेट सवार युवकों ने कॉलेज में पढ़ने वाले 2 स्टूडेंट की जमकर पिटाई की. देखते ही देखते मौके पर 15 से 20 बदमाश मारपीट करने के लिए पहुंच गए.

क्लिक कर देखें वीडियो.

इसक बाद दोनों घायल युवकों को इलाज के लिए पानीपत के सिविल अस्पताल में लाया गया. अस्पताल में अविनाश और शिवम का प्राथमिक इलाज किया गया. आपको बता दें कि बुलेट पर सवार बदमाशों ने दोनों युवकों को जान से मारने की धमकी दी और चैलेंज के साथ अपना फोन नंबर देकर बोले कि जब चाहे जहां चाहे बुला लेना तुम्हें इसी तरह से ही पीटेंगे.

ये भी पढ़ें- शादी से लौट रहे 7 दोस्तों की कार पेड़ से टकराई, दो की मौत, पांच अस्पताल में लड़ रहे जिंदगी की जंग

मिली जानकारी के अनुसार मारपीट की ये वारदात देर रात की है. इस मारपीट से कहीं ना कहीं शहर में दहशत का माहौल है. पानीपत में बदमाशों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं. बदमाशों को ना प्रसाशन का डर है और ना ही अपनी जान का. अब देखना ये होगा कि पानीपत पुलिस कब इस तरह के गैंग पर नकेल कसेगी.

ये भी पढ़ें- गोहाना बना 'रक्तांचल', हर चार दिन में हो रही किसी की हत्या

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.