पानीपत: शनिवार को शहर में स्थित परशुराम धर्मशाला ब्राह्मण समाज की एक बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें समाज के सभी वरिष्ठ लोगों ने पूर्व पार्षद हरीश शर्मा और पूर्व डिपो होल्डर अध्यक्ष राजेश शर्मा प्रकरण में अपना दुख व्यक्त किया. इस बैठक में ब्राह्मण समाज के सभी प्रतिष्ठित व्यक्तियों ने राजेश शर्मा को श्रद्धांजलि दी.
इस दौरान ब्राह्मण समाज के लोगों ने कहा कि ब्राह्मण समाज के सभी संगठन इस घटना की कड़ी निंदा करते हैं और हम जल्द ही फैसला करके एक टीम गठित करने की घोषणा करेंगे, जो इस पूरे मामले में न्याय दिलवाने का काम करेगी. उन्होंने कहा कि ब्राह्मण समाज पर हुए अत्याचार को किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जाएगा. पीड़ित परिवारों को जब तक न्याय नहीं मिलता तब तक हर लड़ाई लड़ने को तैयार हैं.
उन्होंने कहा कि जब तक इस मामले में पूरी सच्चाई सामने नहीं आ जाती तब तक ब्राह्मण समाज के लोग एकजुट होकर इस मामले की पैरवी करेंगे. उन्होंने मांग करते हुए कहा कि इस मामले में हरीश शर्मा की बेटी द्वारा कुछ पलुसकर्मियों के खिलाफ शिकायत दी गई है और उनके खिलाफ तुरंत मुकदमा दर्ज होना चाहिए. उन्होंने किसी का नाम लिए बगैर कहा कि कुछ नेता भी ऐसे जो हरीश शर्मा को नुकसान पहुंचाना चाहते थे और उनकी सच्चाई भी जनता के सामने लाई जाए.
ये भी पढ़िए: बीजेपी नेता की आत्महत्या केस में आया पानीपत एसपी का नाम, जानिए क्या है मामला
ब्राह्मण समाज के नेता रतन शर्मा ने कहा कि जिन्होंने भी पूर्व पार्षद हरीश शर्मा को प्रताड़ित किया है उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई हो और उन्हें गिरफ्तार किया जाए. उन्होंने कहा कि किसी की शह पर ये सब हुआ है नहीं तो इतना बड़ा कदम उठाना आसान नहीं. पुलिस वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.