पानीपत: हरियाणा के पानीपत के सैनी कॉलोनी में दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष का मामला सामने आया है. इस खूनी संघर्ष में लगभग 12 लोग घायल हुए हैं. इस खूनी संघर्ष में गर्भवती महिला के गर्दन में चाकू लगा है. दोनों पक्षों के घायलों को इलाज के लिए पानीपत सिविल अस्पताल में ले जाया गया है. अस्पताल में भी दोनों पक्षों के बीच जमकर हंगामा हुआ.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार विवाद लड़की से छेड़छाड़ पर शुरू हुआ. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों परिवारों के लोग एक दूसरे पर लाठी-डंडे बरसाने लगे. इसी बीच एक पक्ष रसोई से चाकू उठा लाया और दूसरे पक्ष पर हमला कर दिया. हमले में 7 माह की गर्भवती महिला के गर्दन में चाकू जा लगा. महिला की हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं, 4 अन्य महिलाओं को भी गंभीर चोटें आई हैं. इसके अलावा 8 पुरुष इस खूनी संघर्ष में घायल हुए हैं.
फिलहाल दोनों पक्षों के लोगों का पानीपत सिविल अस्पताल में उपचार चल रहा है. दोनों पक्षों के बीच अस्पताल में भी हंगामा होने पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से वहां पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है. इसके साथ ही गर्भवती महिला की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया है. बता दें कि अभी तक दोनों पक्षों में से किसी ने भी पुलिस को कोई शिकायत नहीं दी है.