पानीपत: कोरोना काल में लगे लॉकडाउन की वजह से ब्लड कैंप नहीं लगाए रहे हैं, जिसके कारण अब ब्लड बैंक्स में खून की भारी कमी हो गई है. ऐसे में कुछ समाजसेवी संस्थाएं अब कोरोना गाइड लाइन को फॉलो कर रही है और रेड क्रॉस ब्लड बैंक में कैंप लगा रही है, जिससे की रक्त संचय किया सके.
लॉकडाउन के कारण जन आवास सोसायटी लगातार रक्त दान करवा रही है और उनके द्वारा ये 16 वां रक्तदान कैंप होगा. वहीं रेड क्रॉस ब्लड बैंक की इंचार्ज पूजा का कहना है कि रक्त दाता और पानीपत के समाजसेवी ज्यादा से ज्यादा रक्त दान करें, क्योंकि रेड क्रॉस में थैलेसीमिया के बच्चों में खून की कमी के साथ ही गर्भवती महिलाओं को रोजाना नि:शुल्क ब्लड जाता है.
पढ़ें-आ गया राफेल, अंबाला एयरबेस पर पांचों लड़ाकू विमानों की लैंडिंग
डॉ. पूजा ने बताया कि पानीपत में रोजाना 25 यूनिट ब्लड जरूर चाहिए और शहर वासियों से रक्तदान की भी अपील की गई है लेकिन इस दौरान करोना की गाइडलाइन का भी विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया गया है.