चंडीगढ़ः हरियाणा बीजेपी की तरफ से सीए ए को लेकर प्रदेश में जगह-जगह जागरुकता अभियान चलाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में पानीपत में एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में पहले गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा के पहुंचने की अटकलें थी लेकिन अब कार्यक्रम को लेकर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने स्पष्ट किया है कि कार्यक्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल समेत हरियाणा के प्रभारी अनिल जैन और चुनाव प्रभारी नरेंद्र तोमर मौजूद रहेंगे.
पानीपत में भव्य जागरुकता रैली
पानीपत में आयोजित होने वाली जागरुकता रैली में हरियाणा बीजेपी के बड़े नेता मौजूद रहेंगे. हरियाणा बीजेपी के अध्यक्ष सुभाष बराला ने बताया कि विपक्ष सीएए को लेकर तरह-तरह ही भ्रांतियां फैला रहा है. जिसके खिलाफ अब बीजेपी ने भी मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने बताया कि लोगों को जागरुक करने और सीएए का सही मतलब समझाने के लिए हरियाणा बीजेपी जागरुकता अभियान चला रही है. इसी को लेकर पानीपत में भव्य जागरुकता रैली का आयोजन किया जा रहा है.
सीएम खट्टर समेत तमाम नेता रहेंगे मौजूद
सुभाष बराला ने बताया कि प्रदेश स्तर पर होने वाले जागरुकता अभियान में पहले देश के गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा के पहुंचने की अटकलें थी लेकिन किसी कारण से अब वो नहीं आ पाएंगे. उन्होंने बताया कि पानीपत में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में अब हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल समेत हरियाणा के प्रभारी अनिल जैन और चुनाव प्रभारी नरेंद्र तोमर मौजूद रहेंगे.
बीजेपी-जेजेपी गठबंधन तय!
चंडीगढ़ पहुंचे सुभाष बराला दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले चल रही बीजेपी-जेजेपी गठबंधन की चर्चाओं पर कुछ भी कहने से बचते नजर आए. बराला ने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर दिल्ली की पार्टी की इकाई और राष्ट्रीय नेतृत्व तय करेगा. उन्होंने इस पर किसी भी तरह की टिप्पणी करनी है या जवाब देने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता इसमें मुझे कुछ बोलना चाहिए.
ये भी पढ़ेंः रोहतक: गरीबों के साथ खिलवाड़, राशन डिपो पर दिए जाने वाले गेहूं में मिले कीड़े
धान घोटाले पर विपक्ष पर बरसे बराला
वहीं धान खरीद के मामले मे राइस मिलर्स की फिजिकल वेरिफिकेशन के बाद बीजेपी पर विपक्षी पार्टियों की तरफ से साधे जा रहे निशाने पर भी सुभाष बराला की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि पहली बार ऐसा हुआ है जब हरियाणा के मुख्यमंत्री ने अपने ही सरकार के दौरान कार्यकाल के दौरान इसी मामले की जांच के आदेश दिए हैं. बराला ने कहा कि जांच के दौरान अगर धांधली पाए गई तो आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.