ETV Bharat / state

हरियाणा सरकार का बड़ा ऐलान, प्रदेश में मनाएगी धन्ना भगत जाट की जयंती - धन्ना भगत कौन हैं

हरियाणा सरकार ने फैसला किया है कि वो धन्ना भगत की जयंती को सरकारी तौर पर मनाएगी. बीजेपी पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने बताया कि ये कार्यक्रम तीन दिन का रहेगा.

dhanna bhagat birth anniversary
dhanna bhagat birth anniversary
author img

By

Published : Apr 1, 2023, 10:04 PM IST

पानीपत: साल 2024 में होने वाले लोकसभा और हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर हरियाणा की राजनीतिक पार्टियों ने तैयारी तेज कर दी हैं. इसी कड़ी में हरियाणा बीजेपी ने जाट वोट बैंक को मजबूत करने के लिए धन्ना भगत की जयंती सरकारी तौर पर मनाने का ऐलान किया है. पानीपत में बीजेपी पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर धन्ना भगत सिंह की जयंती कार्यक्रम में शामिल रहेंगे.

हरियाणा प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार सरकारी तौर पर पहली बार धन्ना भगत की तीन दिवसीय जयंती मनाने जा रही है. सुभाष बराला ने कहा कि ये कार्यक्रम तीन दिवसीय होगा. कार्यक्रम में हरियाणा के सीएम मनोहर लाल शिरकत करेंगे. कार्यक्रम को लेकर जब सुभाष बराला से पत्रकारों ने पूछा कि क्या भारतीय जनता पार्टी 2024 के चुनाव को मध्य नजर रखते हुए ये जयंती बना रही है तो उन्होंने कहा कि आप कैसे भी शब्दों में इसे कह सकते हैं, लेकिन हमारी पार्टी महापुरुषों की जयंती मनाती आई है.

हरियाणा में पहली बार धन्ना भगत की जयंती मनाई जाएगी. ये जयंती कैथल जिले के गांव धनोरी में मनाई जाएगी. जिसमें सीएम मनोहर लाल भी पहुंचेंगे. ऐसे में हरियाणा में पहली बार मनाने जा रही धन्ना भगत की जयंती को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि भारतीय जनता पार्टी हरियाणा में बीजेपी से नाराज जाट नेताओं जाट वोटरों को लुभाने का प्रयास कर रही है. बता दें कि साल 2019 में हुए हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी के सभी जाट नेता चुनाव हार गए थे. शायद यही वजह है कि जाट समुदाय को रिझाने के लिए बीजेपी ने ये प्लान बनाया हो.

ये भी पढ़ें- दुष्यंत का डिप्टी से सीएम का सपना Vs तीसरी बार बीजेपी सरकार, जानिए क्यों मची है बीजेपी-जेजेपी गठबंधन पर रार

धन्ना भगत कौन है? धन्ना भगत एक रहस्यवादी कवि और एक वैष्णव भक्त थे, जिनके तीन भजन ग्रंथ में मौजूद हैं. वो कृष्ण के भक्त थे. उनके जन्म स्थान को लेकर मत भेद है. मान्यताओं के अनुसार उनका जन्म स्थान राजस्थान के टोंक जिले में तहसील दूनी के पास धुवा गांव में हिन्दू धालीवाल जाट परिवार में हुआ था.

पानीपत: साल 2024 में होने वाले लोकसभा और हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर हरियाणा की राजनीतिक पार्टियों ने तैयारी तेज कर दी हैं. इसी कड़ी में हरियाणा बीजेपी ने जाट वोट बैंक को मजबूत करने के लिए धन्ना भगत की जयंती सरकारी तौर पर मनाने का ऐलान किया है. पानीपत में बीजेपी पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर धन्ना भगत सिंह की जयंती कार्यक्रम में शामिल रहेंगे.

हरियाणा प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार सरकारी तौर पर पहली बार धन्ना भगत की तीन दिवसीय जयंती मनाने जा रही है. सुभाष बराला ने कहा कि ये कार्यक्रम तीन दिवसीय होगा. कार्यक्रम में हरियाणा के सीएम मनोहर लाल शिरकत करेंगे. कार्यक्रम को लेकर जब सुभाष बराला से पत्रकारों ने पूछा कि क्या भारतीय जनता पार्टी 2024 के चुनाव को मध्य नजर रखते हुए ये जयंती बना रही है तो उन्होंने कहा कि आप कैसे भी शब्दों में इसे कह सकते हैं, लेकिन हमारी पार्टी महापुरुषों की जयंती मनाती आई है.

हरियाणा में पहली बार धन्ना भगत की जयंती मनाई जाएगी. ये जयंती कैथल जिले के गांव धनोरी में मनाई जाएगी. जिसमें सीएम मनोहर लाल भी पहुंचेंगे. ऐसे में हरियाणा में पहली बार मनाने जा रही धन्ना भगत की जयंती को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि भारतीय जनता पार्टी हरियाणा में बीजेपी से नाराज जाट नेताओं जाट वोटरों को लुभाने का प्रयास कर रही है. बता दें कि साल 2019 में हुए हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी के सभी जाट नेता चुनाव हार गए थे. शायद यही वजह है कि जाट समुदाय को रिझाने के लिए बीजेपी ने ये प्लान बनाया हो.

ये भी पढ़ें- दुष्यंत का डिप्टी से सीएम का सपना Vs तीसरी बार बीजेपी सरकार, जानिए क्यों मची है बीजेपी-जेजेपी गठबंधन पर रार

धन्ना भगत कौन है? धन्ना भगत एक रहस्यवादी कवि और एक वैष्णव भक्त थे, जिनके तीन भजन ग्रंथ में मौजूद हैं. वो कृष्ण के भक्त थे. उनके जन्म स्थान को लेकर मत भेद है. मान्यताओं के अनुसार उनका जन्म स्थान राजस्थान के टोंक जिले में तहसील दूनी के पास धुवा गांव में हिन्दू धालीवाल जाट परिवार में हुआ था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.