पानीपतः हरियाणा में 12 मई को छठे चरण में मतदान के दौरान एसडीवीएम जूनियर विंग स्कूल के सामने प्राइवेट गाड़ी में ईवीएम मशीन को ले जाते देख हंगामा मच गया. मामले में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने इसका विरोध जताया. उन्होंने बीजेपी पर ईवीएम में गड़बड़ी के आरोप लगाए.
मामले की सूचना पाकर करनाल लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप शर्मा मौके पर पहुंचे और गाड़ी को रुकवाया. हंगामे को बढ़ता देख एसडीएम पानीपत और पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और प्रत्याशी ने मामले की शिकायत भी दर्ज करवाई. कुलदीप शर्मा ने कहा की बीजेपी की जो मंशा है वो खराब है, भाजपा को लेकर ईवीएम मशीन पर हमेशा शक जाहिर किया जाता है.
पढ़ेंःपीएम मोदी पर मनीष सिसोदिया का वार, कहा-पाकिस्तान के नाम पर वोट मांग रहे हैं पीएम
वहीं दूसरी ओर मौके पर बीजेपी कार्यकर्ताओं भी बढ़ने लगी और दोनों तरफ से एक दूसरे के खिलाफ नारेबाजी शुरू हो गई. हालांकि पुलिस ने भी जल्द ही भीड़ पर काबू पा लिया और लोगों को अपने-अपने घर भेजा. वहीं बातचीत के दौरान कुलदीप शर्मा ने कहा कि ये सब बीजेपी की चाल है और उन्होंने इस सारे मामले की जांच करवाने की बात कही.
पढ़ेंःEXCLUSIVE: बूथ-88 पर धांधली के आरोपी ने ईटीवी भारत पर दी सफाई, सुनिए क्या कहा?