ETV Bharat / state

नाबालिग लड़की के अपहरण की कोशिश, स्कूल बस ड्राइवर की सूझबूझ से बची पीड़िता

author img

By

Published : Apr 30, 2023, 5:38 PM IST

Updated : Apr 30, 2023, 9:50 PM IST

रविवार को पानीपत में दो युवकों द्वारा एक लड़की के अपहरण की कोशिश की गई. बताया जा रहा है कि लड़की नशे की हालत में थी. स्कूल बस ड्राइवर की सूझबूझ से लड़की को बचा लिया गया.

Attempt girl kidnap in Panipat crime news
पानीपत में नाबालिग लड़की के अपहरण की कोशिश

पानीपत: हरियाणा के जिला पानीपत में एसडी कॉलेज के सामने फ्लाईओवर के नीचे से लावारिस नाबालिग लड़की को दिनदहाड़े कुछ युवकों द्वारा अपहरण करने का प्रयास किया गया. स्कूल बस के ड्राइवर ने सूझबूझ से लड़की के अपहरण की वारदात को अंजाम देने आए युवकों को खदेड़ा और वहां से भगाया. जिसके बाद डायल 112 पर फोन कर पुलिस को सूचित किया गया. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर लड़की को साथ ले गई.

स्कूल बस के ड्राइवरों ने जानकारी देते हुए बताया की लड़की नशे की हालत में फ्लाईओवर के नीचे बैठी हुई थी. कुछ देर बाद दो लड़के मोटरसाइकिल पर वहां पहुंचे और कुछ देर तक लड़की की हरकत नोटिस करने के बाद वहां से चले गए. थोड़ी देर में इको वेन में सवार होकर वहां पहुंचे और लड़की पर वैन में बैठने का दबाव बनाने लगे. लड़की के बार बार विरोध करने पर वह उसे डराने धमकाने लगे.

पहले लगा कि ये लोग लड़की के परिजन होंगे. जब वो जोर जबरदस्ती करने लगे, तो बस ड्राइवर ने उन दोनों युवकों से पूछताछ करनी चाही. जिसके बाद दोनों युवक वैन में सवार हो कर वहां से फरार हो गए. बस ड्राइवर द्वारा जब लड़की से पूछताछ की गई. तो उसने बताया कि उसका नाम पूर्वी है. वह ट्रेन में सवार होकर उत्तर प्रदेश के झांसी से पानीपत आई है और यहां कुछ युवकों ने उसे नशीला पदार्थ पिलाया है और वह नशे की हालत में है.

ये भी पढ़ें: बाइक की बैटरी को लेकर दो गुटों में खूनी झड़प: बुजुर्ग की मौत, तीन घायल

बस ड्राइवर ने इंसानियत का परिचय देते हुए तुरंत डायल 112 कंट्रोल रूम में सूचना दी. कंट्रोल रूम पुलिस सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची और लड़की को अपने साथ ले गई. पुलिस की डायल 112 की टीम ने दोनों युवकों की तलाश कर दी है. जो लड़की के अपहरण की कोशिश कर रहे थे.

पानीपत: हरियाणा के जिला पानीपत में एसडी कॉलेज के सामने फ्लाईओवर के नीचे से लावारिस नाबालिग लड़की को दिनदहाड़े कुछ युवकों द्वारा अपहरण करने का प्रयास किया गया. स्कूल बस के ड्राइवर ने सूझबूझ से लड़की के अपहरण की वारदात को अंजाम देने आए युवकों को खदेड़ा और वहां से भगाया. जिसके बाद डायल 112 पर फोन कर पुलिस को सूचित किया गया. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर लड़की को साथ ले गई.

स्कूल बस के ड्राइवरों ने जानकारी देते हुए बताया की लड़की नशे की हालत में फ्लाईओवर के नीचे बैठी हुई थी. कुछ देर बाद दो लड़के मोटरसाइकिल पर वहां पहुंचे और कुछ देर तक लड़की की हरकत नोटिस करने के बाद वहां से चले गए. थोड़ी देर में इको वेन में सवार होकर वहां पहुंचे और लड़की पर वैन में बैठने का दबाव बनाने लगे. लड़की के बार बार विरोध करने पर वह उसे डराने धमकाने लगे.

पहले लगा कि ये लोग लड़की के परिजन होंगे. जब वो जोर जबरदस्ती करने लगे, तो बस ड्राइवर ने उन दोनों युवकों से पूछताछ करनी चाही. जिसके बाद दोनों युवक वैन में सवार हो कर वहां से फरार हो गए. बस ड्राइवर द्वारा जब लड़की से पूछताछ की गई. तो उसने बताया कि उसका नाम पूर्वी है. वह ट्रेन में सवार होकर उत्तर प्रदेश के झांसी से पानीपत आई है और यहां कुछ युवकों ने उसे नशीला पदार्थ पिलाया है और वह नशे की हालत में है.

ये भी पढ़ें: बाइक की बैटरी को लेकर दो गुटों में खूनी झड़प: बुजुर्ग की मौत, तीन घायल

बस ड्राइवर ने इंसानियत का परिचय देते हुए तुरंत डायल 112 कंट्रोल रूम में सूचना दी. कंट्रोल रूम पुलिस सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची और लड़की को अपने साथ ले गई. पुलिस की डायल 112 की टीम ने दोनों युवकों की तलाश कर दी है. जो लड़की के अपहरण की कोशिश कर रहे थे.

Last Updated : Apr 30, 2023, 9:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.