पानीपत: एथलीट नीरज चोपड़ा टोक्यो ओलंपिक में इतिहास रचने से महज कुछ कदम दूर हैं. नीरज चोपड़ा के इस प्रदर्शन से उनके परिजनों में खुशी का माहौल है. ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान नीरज चोपड़ा की चाची ने बताया कि नीरज को दूध और दही के साथ मलाई (Neeraj Chopra loves to eat cream with roti) बहुत पसंद है. नीरज की चाची के मुताबिक स्कूल से आते ही नीरज रोटी और मलाई की डिमांड करते थे. नीरज के परिजनों ने उनसे गोल्ड की उम्मीद जताई.
बता दें कि हरियाणा के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा (Athlete Neeraj Chopra) ने टोक्यो ओलंपिक की भाला फेंक प्रतियोगिता में 83.50 मीटर की दूरी पर भाला फेंका. इसी के साथ उन्होंने फाइनल (Neeraj Chopra Javelin Throw Final) में जगह बना ली है. बुधवार को ओलंपिक में पदार्पण कर रहे 23 साल के चोपड़ा ने अपने पहले ही प्रयास में भाले को 86.65 मीटर की दूरी तक फेंककर फाइनल के लिए क्वालिफाई किया और भारत के लिए पदक की उम्मीद जगाई.
ये भी पढ़ें- चार मां का बेटा नीरज चोपड़ा, जिसने टोक्यो ओलंपिक में गाड़ दिया लठ
चोपड़ा की ओलंपिक की तैयारियां चोट और कोविड-19 महामारी के कारण प्रभावित हुई थी, लेकिन उन्होंने अपने प्रशंसकों को बिल्कुल निराश नहीं किया और ओलंपिक में अपने पहले ही थ्रो पर फाइनल में जगह बना ली. फाइनल मैच 7 अगस्त को होगा.