पानीपत: कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बीजेपी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने इस दौरान कहा कि बीजेपी की नीतियों से आज प्रदेश का हर वर्ग परेशान है और कांग्रेस भी बीजेपी की नीतियों में उनका साथ दे रही है.
अशोक तंवर ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि आज कांग्रेस के नेता भी बीजेपी के साथ मिले हुए हैं. पक्ष और विपक्ष मिलकर लगातार जन विरोधी फैसले ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी और कांग्रेस को सबक सिखाना है तो जनता को एकजुट होना पड़ेगा और इनका कड़ा विरोध करना पड़ेगा.
अशोक तंवर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि बीजेपी के राज में खुलकर भ्रष्टाचार हो रहा है और सरकार इसे रोकने में नाकाम है क्योंकि वो खुद नहीं चाहते की भ्रष्टाचार खत्म हो. तंवर ने मनोहर सरकार पर जनता का शोषण करने के आरोप लगाए और कहा कि आज प्रदेश का हर वर्ग सरकार से दुखी है. उन्होंने कहा कि सरकार जनता को लूटने में लगी हुई है और रोजाना एक के बाद एक घोटाले कर रही है.
ये भी पढ़िए: निजी सेक्टर में 75 फीसदी रोजगार से हरियाणा के युवाओं को होगा फायदा- डिप्टी स्पीकर
उन्होंने बीजेपी के साथ-साथ कांग्रेस पर भी गंभीर आरोप लगाए. तंवर ने कहा कि बीजेपी और कांग्रेस दोनों साथ मिलकर काम कर रही है और जनता को बेवकूफ बनाया जा रहा है. वहीं तंवर ने नई पार्टी के गठन पर कहा कि जल्द ही एक नई और मजबूत पार्टी का गठन किया जाएगा और गरीब लोगों की आवाज को बुलंद करने का काम करेंगे.