पानीपत: जहां कोरोना वायरस के चलते पूरे भारत में लॉकडाउन किया गया है. इस वायरस के चेन को तोड़ने के लिए सभी को अपने घरों में ही रहने की सलाह दी गई है. वहीं दिल्ली के निजामुद्दीन के तबलीगी जमात की घटना ने कोरोना के मामले अचानक बढ़ा दिए. इसी बीच पानीपत में सभी मस्जिदों को बंद करवा दिए गए है.
पुलिस ने लोगों से घरों में ही रहकर ही नमाज अदा करने के आदेश जारी कर दिए है. इसको लेकर ईटीवी भारत की टीम पानीपत की विभिन्न जगहों पर मस्जिदों का निरीक्षण करने पहुंची तो वहां सभी मस्जिदें और मदरसें बंद मिलें. यहां मुस्लिम समाज के लोगों द्वारा भी लॉकडाउन का पूरा पालन किया जा रहा है.
ये भी जानें- हरियाणा में पलवल बन रहा कोरोना का केंद्र, 3 दिन में सामने आए इतने पॉजिटिव केस
आपको बता दें कि शिक्षा ग्रहण करने वाले मदरसों को भी पुलिस प्रशासन के आदेशों के बाद बंद कर दिए गए है. वहीं गांव झांबा के लोगों का कभी कहना है कि पुलिस प्रशासन के आदेशों की पूरी पालना की जा रही है, जिसके चलते मस्जिदों को बंद करके लोग घरों में ही रहकर नमाज पढ़ रहे हैं.
पुलिस प्रशासन का कहना है कि प्रशासन सख्त है और मस्जिदों को बंद करने के आदेश दिए गए हैं और सभी को अपने घरों पर ही रहकर नमाज अदा करने की सलाह दी जा रही है.