पानीपत: पानीपत के भोला चौक पर एक शख्स ने अपने ही पड़ोस में रहने वाले एक परिवार पर तलवार और गंडासे से हमला कर दिया. इस हमले में मां-बेटे घायल हुए हैं. आरोप है कि युवक शराब के नशे में चूर था. रात को आरोपी ने उनकी ई-रिक्शा पर लाठी-डंडों से वार कर तोड़ा था.
जानकारी के अनुसार हमले में घायल दोनों मां-बेटे बस स्टैंड के नजदीक चाय और जूस की रेहड़ी लगाते हैं. पीड़ितों के मुताबिक आरोपी ने पहले देर रात उनकी ई-रिक्शा को शराब के नशे में तोड़ दिया था. जब सुबह इसकी शिकायत करने वो आरोपी घर पहुंचे तो आरोपी युवक गुस्से में आग बबूला हो गया और उसने उनपर तलवार और गंडासे हमला कर दिया.
ये भी पढ़िए: हजारों रुपये के नकली नोटों के साथ 3 आरोपी काबू, ऐसे लगा रहे थे दुकानदारों को चूना
इस हमले में 60 वर्षीय संतोष रानी और 32 वर्षीय बिट्टू घायल हो गए. उन्होंने बताया कि इससे पहले उनका कभी किसी बात को लेकर कोई झगड़ा नहीं हुआ था. फिलहाल पुलिस ने घायलों की शिकायत पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.