ETV Bharat / state

पानीपत का सरकारी अस्पताल बीमार: 95 फीसदी स्वास्थ्य कर्मचारी कोरोना संक्रमित, मरीजों के लिए बढ़ी समस्याएं

हरियाणा में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है. ऐसे में स्वास्थ्य कर्मी और डॉक्टर्स भी कोरोना की चपेट में आ रहे हैं. पानीपत के सरकारी अस्पताल के डॉक्टरों सहित लगभग 95 फीसदी कर्मचारी कोरोना की चपेट (Doctors corona positive in Panipat) में आ चुके हैं.

Doctors corona positive in Panipat
Doctors corona positive in Panipat
author img

By

Published : Jan 18, 2022, 10:03 PM IST

पानीपत: हरियाणा में कोरोना जमकर उत्पात मचा रहा है. कोरोना की इस लहर में स्वास्थ्य कर्मी भी भारी तादाद में संक्रमित हो रहे हैं. ऐसे में अस्पतालों में कर्मचारियों की कमी लगातार देखने को मिल रही है. पानीपत में अब तक 23 सरकारी अस्पताल के डॉक्टर कोरोना की चपेट (Doctors corona positive in Panipat) में आ चुके हैं. हर रोज 2 से 3 डॉक्टर कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं. ऐसे में अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले मरीजों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

पानीपत के सरकारी अस्पताल में (Panipat civil hospital) ओपीडी ब्लॉक के लगभग 95 फीसदी कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं जिले में कोरोना मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है. बड़ी बात यह है कि अस्पताल के डॉक्टरों के बीमार होने से इलाज के लिए आने वाले मरीजों को बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. डॉक्टरों के संक्रमित होने से सरकारी अस्पताल के ओपीडी ब्लॉक में मरीजों की संख्या लगातार घट रही है. हालांकि अब इनकी जगह दूसरे डॉक्टर लोगों का इलाज कर रहे हैं. वहीं दवा लेने आए मरीजों का कहना है कि डॉक्टरों की कमी के कारण दवाइयां भी नहीं मिल पा रही है.

पानीपत का सरकारी अस्पताल बीमार: 95 फीसदी स्वास्थ्य कर्मचारी कोरोना संक्रमित, मरीजों के लिए बढ़ी समस्याएं

कैसे संभाली जा रही है अस्पताल की व्यवस्था

डॉक्टरों के साथ पॉजिटिव की लिस्ट में एसएमओ, पीएमओ भी शामिल हैं. सिविल सर्जन डॉ. जितेंद्र कादियान ने बताया कि अभी तक व्यवस्था ठीक है, उनकी जगह दूसरे डॉक्टरों को चार्ज देकर काम संभाला जा रहा है. सीएमओ का कहना है कि पहले ही पानीपत में डॉक्टरों की कमी है और पहले से ही उनके पास मैन पावर कम है. वहीं डॉक्टरों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद पहले ओपीडी ब्लॉक को अस्थाई तौर पर बंद कर दिया गया था. लेकिन अब दूसरे डॉक्टर को एडिशनल चार्ज देने के बाद ओपीडी ब्लॉक को दोबारा से शुरू किया गया है. साथ ही अब ट्रेनी डॉक्टर लोगों का इलाज कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- रोहतक PGI में 12 डॉक्टर फिर मिले कोरोना पॉजिटिव, अब तक 154 हुए संक्रमित

बता दें कि पानीपत औद्योगिक नगरी है और यहां पर अधिकतर प्रवासी लोग रहते हैं. जो इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में आते हैं. इसके अलावा दिल्ली और यूपी के लोग भी यहां इलाज कराने आ जाते हैं. ऐसे में सरकारी अस्पताल के डॉक्टरों के संक्रमित होने से उन्हें काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. ओपीडी ब्लॉक में डॉक्टरों के साथ नर्स, फोर्थ क्लास में अन्य कर्मचारी भी पॉजिटिव पाए गए हैं.

Doctors corona positive in Panipat
पानीपत का सिविल अस्पताल

ये भी पढ़ें- जज्बे को सलाम: हरियाणा के इस अस्पताल में कोरोना पॉजिटिव डॉक्टर ही कर रहे कोविड संक्रमितों का इलाज

पानीपत में कोरोना की स्थिति

पानीपत में अब तक 33 हजार 398 लोग कोरोना पॉजिटिव (Panipat corona cases) पाए गए हैं. सोमवार को पानीपत में 280 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही पानीपत में एक्टिव मरीजों की संख्या 1 हजार 801 हो गई है. हालांकि अभी तक कुल 30 हजार 954 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. वहीं पानीपत में कोरोना से मरने वालों की संख्या 643 हो चुकी है.

हरियाणा में कोरोना की स्थिति

सोमवार को प्रदेशभर से 9 हजार 204 नए मरीज सामने आए हैं. इसके साथ ही हरियाणा में एक्टिव मरीजों की संख्या 54 हजार 814 हो गई है. वहीं सोमवार को प्रदेशभर से 5 हजार 631 मरीजों ने कोरोना को मात दी है. बता दें कि पिछले 24 घंटों में कोरोना से पूरे प्रदेश में 12 मरीजों ने दम तोड़ दिया है. हरियाणा में अभी तक कोरोना से 10 हजार 116 लोगों की मौत हुई है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

पानीपत: हरियाणा में कोरोना जमकर उत्पात मचा रहा है. कोरोना की इस लहर में स्वास्थ्य कर्मी भी भारी तादाद में संक्रमित हो रहे हैं. ऐसे में अस्पतालों में कर्मचारियों की कमी लगातार देखने को मिल रही है. पानीपत में अब तक 23 सरकारी अस्पताल के डॉक्टर कोरोना की चपेट (Doctors corona positive in Panipat) में आ चुके हैं. हर रोज 2 से 3 डॉक्टर कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं. ऐसे में अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले मरीजों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

पानीपत के सरकारी अस्पताल में (Panipat civil hospital) ओपीडी ब्लॉक के लगभग 95 फीसदी कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं जिले में कोरोना मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है. बड़ी बात यह है कि अस्पताल के डॉक्टरों के बीमार होने से इलाज के लिए आने वाले मरीजों को बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. डॉक्टरों के संक्रमित होने से सरकारी अस्पताल के ओपीडी ब्लॉक में मरीजों की संख्या लगातार घट रही है. हालांकि अब इनकी जगह दूसरे डॉक्टर लोगों का इलाज कर रहे हैं. वहीं दवा लेने आए मरीजों का कहना है कि डॉक्टरों की कमी के कारण दवाइयां भी नहीं मिल पा रही है.

पानीपत का सरकारी अस्पताल बीमार: 95 फीसदी स्वास्थ्य कर्मचारी कोरोना संक्रमित, मरीजों के लिए बढ़ी समस्याएं

कैसे संभाली जा रही है अस्पताल की व्यवस्था

डॉक्टरों के साथ पॉजिटिव की लिस्ट में एसएमओ, पीएमओ भी शामिल हैं. सिविल सर्जन डॉ. जितेंद्र कादियान ने बताया कि अभी तक व्यवस्था ठीक है, उनकी जगह दूसरे डॉक्टरों को चार्ज देकर काम संभाला जा रहा है. सीएमओ का कहना है कि पहले ही पानीपत में डॉक्टरों की कमी है और पहले से ही उनके पास मैन पावर कम है. वहीं डॉक्टरों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद पहले ओपीडी ब्लॉक को अस्थाई तौर पर बंद कर दिया गया था. लेकिन अब दूसरे डॉक्टर को एडिशनल चार्ज देने के बाद ओपीडी ब्लॉक को दोबारा से शुरू किया गया है. साथ ही अब ट्रेनी डॉक्टर लोगों का इलाज कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- रोहतक PGI में 12 डॉक्टर फिर मिले कोरोना पॉजिटिव, अब तक 154 हुए संक्रमित

बता दें कि पानीपत औद्योगिक नगरी है और यहां पर अधिकतर प्रवासी लोग रहते हैं. जो इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में आते हैं. इसके अलावा दिल्ली और यूपी के लोग भी यहां इलाज कराने आ जाते हैं. ऐसे में सरकारी अस्पताल के डॉक्टरों के संक्रमित होने से उन्हें काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. ओपीडी ब्लॉक में डॉक्टरों के साथ नर्स, फोर्थ क्लास में अन्य कर्मचारी भी पॉजिटिव पाए गए हैं.

Doctors corona positive in Panipat
पानीपत का सिविल अस्पताल

ये भी पढ़ें- जज्बे को सलाम: हरियाणा के इस अस्पताल में कोरोना पॉजिटिव डॉक्टर ही कर रहे कोविड संक्रमितों का इलाज

पानीपत में कोरोना की स्थिति

पानीपत में अब तक 33 हजार 398 लोग कोरोना पॉजिटिव (Panipat corona cases) पाए गए हैं. सोमवार को पानीपत में 280 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही पानीपत में एक्टिव मरीजों की संख्या 1 हजार 801 हो गई है. हालांकि अभी तक कुल 30 हजार 954 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. वहीं पानीपत में कोरोना से मरने वालों की संख्या 643 हो चुकी है.

हरियाणा में कोरोना की स्थिति

सोमवार को प्रदेशभर से 9 हजार 204 नए मरीज सामने आए हैं. इसके साथ ही हरियाणा में एक्टिव मरीजों की संख्या 54 हजार 814 हो गई है. वहीं सोमवार को प्रदेशभर से 5 हजार 631 मरीजों ने कोरोना को मात दी है. बता दें कि पिछले 24 घंटों में कोरोना से पूरे प्रदेश में 12 मरीजों ने दम तोड़ दिया है. हरियाणा में अभी तक कोरोना से 10 हजार 116 लोगों की मौत हुई है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.