ETV Bharat / state

पानीपत में नाले में मिला 8 माह का भ्रूण, अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज - Haryana news in hindi

बुधवार को पानीपत के वार्ड 11 में 8 महीने का भ्रूण मिलने से सनसनी फैल गई. जिसके बाद राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने भ्रूण को अपने कब्जे में लेकर सामान्य अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया और अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी.

fetus found in Panipat
fetus found in Panipat
author img

By

Published : Mar 9, 2022, 7:41 PM IST

पानीपत: जिले में लगातार मानवीयता को ठेस पहुंचाने वाले मामले सामने आ रहे है. ऐसे मामले जो कि अपनी छोटी मानसिकता को प्रदर्शित कर समाज को भी शर्मसार होने पर मजबूर कर दे रहे है. ऐसा ही एक मामला बुधवार को पानीपत के वार्ड 11 से सामने आया है. जहां पर समाज के अपवादजनक लोगों द्वारा अमानवीय कृत्य को अंजाम दिया गया है. दरअसल यहां महज 7 से 8 माह के भ्रूण को नाले में फेंक दिया (fetus found in Panipat) गया है.

पानीपत के वार्ड 11 के पेट्रोल पंप के पास कुत्ते इस भ्रूण को लेकर नोच रहे थे. जिसकी सूचना राहगीरों ने पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने भ्रूण को कब्जे में लेकर सामान्य अस्पताल के संग्रह में पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. इंसानियत को शर्मसार करने वाला यह कोई पानीपत का पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी कई नवजात पैदा होने के बाद नालियों में पड़े हुए मिले है, तो कईयों को जिंदा ही मरने के लिए छोड़ दिया गया है.

ये भी पढ़ें- शर्मसार इंसानियत! इलाज के अभाव में बुजुर्ग ने सिविल अस्पताल के सामने तोड़ा दम

आज पढ़े लिखे समाज में ऐसे कृत्यों का सामने आना जहां एक तरफ मानवता को शर्मसार करता नजर आ रहा है, तो वहीं पढ़ा लिखा होने पर सवालिया निशाना खड़ा करता है. फिलहाल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर भ्रूण को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल में रखवा दिया है. साथ ही अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर इस भ्रूण को फेंकने वाले की तलाश शुरू कर दी है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करे Etv Bharat APP

पानीपत: जिले में लगातार मानवीयता को ठेस पहुंचाने वाले मामले सामने आ रहे है. ऐसे मामले जो कि अपनी छोटी मानसिकता को प्रदर्शित कर समाज को भी शर्मसार होने पर मजबूर कर दे रहे है. ऐसा ही एक मामला बुधवार को पानीपत के वार्ड 11 से सामने आया है. जहां पर समाज के अपवादजनक लोगों द्वारा अमानवीय कृत्य को अंजाम दिया गया है. दरअसल यहां महज 7 से 8 माह के भ्रूण को नाले में फेंक दिया (fetus found in Panipat) गया है.

पानीपत के वार्ड 11 के पेट्रोल पंप के पास कुत्ते इस भ्रूण को लेकर नोच रहे थे. जिसकी सूचना राहगीरों ने पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने भ्रूण को कब्जे में लेकर सामान्य अस्पताल के संग्रह में पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. इंसानियत को शर्मसार करने वाला यह कोई पानीपत का पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी कई नवजात पैदा होने के बाद नालियों में पड़े हुए मिले है, तो कईयों को जिंदा ही मरने के लिए छोड़ दिया गया है.

ये भी पढ़ें- शर्मसार इंसानियत! इलाज के अभाव में बुजुर्ग ने सिविल अस्पताल के सामने तोड़ा दम

आज पढ़े लिखे समाज में ऐसे कृत्यों का सामने आना जहां एक तरफ मानवता को शर्मसार करता नजर आ रहा है, तो वहीं पढ़ा लिखा होने पर सवालिया निशाना खड़ा करता है. फिलहाल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर भ्रूण को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल में रखवा दिया है. साथ ही अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर इस भ्रूण को फेंकने वाले की तलाश शुरू कर दी है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करे Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.