ETV Bharat / state

डेडलाइन के बाद भी अधूरा 500 बेड के अस्थाई कोविड अस्पताल का निर्माण, ना बिजली पहुंची, ना ऑक्सीजन - Air Liquid Plant Refinery Panipat

पानीपत में 500 बेड का अस्थाई कोविड अस्पताल बनने में अभी वक्त लगेगा. इस अस्पताल को बनाने की डेडलाइन 12 मई तक थी. लेकिन अभी भी अस्पताल में काफी काम बाकी है.

500-bed temporary Covid Hospital Panipat
500-bed temporary Covid Hospital Panipat
author img

By

Published : May 13, 2021, 3:35 PM IST

पानीपत: जिले में 500 बेड के अस्थाई कोविड अस्पताल को बनने में अभी और वक्त लगेगा. आज इस अस्पताल की टेस्टिंग होनी थी. लेकिन निर्माण काम पूरा नहीं होने की वजह से इसे टाल दिया गया है. इस अस्पताल का नाम गुरु तेग बहादुर कोविड अस्पताल होगा. इस अस्पताल का निर्माण 11 मई से शुरू हुआ था. ये अब जनता को कब समर्पित होगा? इसकी तारीख अभी तक तय नहीं हुई है. अधिकारियों का दावा है कि 15 से 20 दिनों में इस अस्पताल को बिना सीमेंट और बजरी के तैयार किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- ये मंत्री करेंगे हिसार-पानीपत में बन रहे कोविड अस्पतालों के निर्माण की मॉनिटरिंग, डिप्टी CM ने दिए आदेश

शहर से 20 किलोमीटर दूर एयर लिक्विड प्लांट रिफाइनरी के पास गंभीर कोरोना मरीजाें के लिए बन रहे 504 बेड के कोविड अस्पताल की टेस्टिंग अभी तक नहीं हुई, क्याेंकि अभी तक अस्पताल के अंदर ऑक्सीजन गैस पाइपलाइन का कनेक्शन नहीं हाे सका है. एसी का काम की भी अधूरा है.

अभी तक बिजली, पानी और टॉयलेट तैयार नहीं

अस्पताल में बिजली, पानी, टाॅयलेट भी पूरी तरह से तैयार नहीं है. किसी भी बेड पर ऑक्सीजन गैस नहीं पहुंची, क्योंकि अभी तक रिफाइनरी से अस्पताल के अंदर आई ऑक्सीजन गैस का कनेक्शन नहीं हुआ. हालांकि कर्मचारी, अधिकारी और श्रमिक दिन-रात कार्य करने में लगे हुए हैं, परंतु समय सीमा पर उनके हौसले जवाब दे गए हैं. प्रशासन अब भी स्थिति साफ नहीं कब टेस्टिंग हाेगी और कब से मरीज रखे जाएंगे?

डेडलाइन के बाद भी अधूरा 500 बेड के अस्थाई कोविड अस्पताल का निर्माण

कब जनता को समर्पित होगा अस्पताल?

अस्पताल में पानीपत के कितने मरीज रखे जाएंगे या काेई काेटा तय किया है. इसके बारे में डीसी ने बताया कि करनाल या पानीपत का अभी काेई काेटा तय नहीं है कि किस जिले के कितने मरीज रखे जाएंगे. ना ये तय है कि मरीज सिविल अस्पताल से ही रेफर हाेकर जाएंगे या नहीं. बता दें कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 20 अप्रैल काे पानीपत में 500 बिस्तराें के इस अस्थाई अस्पताल काे बनाने की घाेषणा की थी.

ये भी पढ़ें- पानीपत की रिफाइनरी में बनेगा 500 बेड का कोविड अस्पताल, इन सुविधाओं से होगा लैस

12 मई थी अस्पताल बनने की डेडलाइन

इसके बाद 21 अप्रैल काे कहा गया कि 28 या 29 अप्रैल काे अस्पताल तैयार हो जाएगा. इसके बाद 12 मई तक इसे बनाने की डेडलाइन थी. 13 मई काे टेस्टिंग हाेनी थी, लेकिन अब वो टल गई है, क्याेंकि कई कार्य पूरे नहीं हुए हैं. मरीजाें काे रखने के बारे में पूछा गया ताे डीसी ने बताया कि अगले सप्ताह से रखे जाएंगे, लेकिन ये नहीं बता पाए कि किस दिन से रखे जाएंगे. डीसी ने बताया कि अलग-अलग पार्टाें का ट्रायल चल रहा है. फिर इंटर्नल ट्रायल हाेगा.

जब सभी पार्ट बनकर तैयार हाे जाएंगे फिर पूरे अस्पताल की हर चीजाें का ट्रायल हाेगा. 11 मई तक कंपनी ने अस्पताल का निर्माण पूरा करने का समय दिया था, पूरी तरह से तैयार नहीं हाेने के कारण गुरुवार काे हाेने वाली टेस्टिंग राेक दी गई है. स्थिति अब साफ नहीं है कि मरीज कब से रखे जाएंगे, क्याेंकि डीसी का ही कहना है कि अब ये टेस्टिंग 15 या 16 मई तक हाे सकती है.

ये भी पढ़ें- युद्धस्तर पर पानीपत कोविड अस्पताल की तैयारियां, CM मनोहर लाल ने लिया जायजा

इस अस्पताल में 2 जिलों के मेडिकल काॅलेजों का स्टाफ लगेगा. फिलहाल पानीपत, फरीदाबाद, जगाधारी और गुरुग्राम के ईएसआई अस्पताल से डॉक्टर और अन्य मेडिकल स्टाफ की सूची बनाकर कोविड अस्पताल में ड्यूटी लगाई है. बहुत से डाॅक्टराें ने ज्वाइन कर लिया है. बुधवार काे मीटिंग में डीसी ने कहा कि कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज करनाल और एनसी मेडिकल कॉलेज के साथ-साथ वेद नर्सिंग होम से भी स्टाफ लगाया जाएगा.

पानीपत: जिले में 500 बेड के अस्थाई कोविड अस्पताल को बनने में अभी और वक्त लगेगा. आज इस अस्पताल की टेस्टिंग होनी थी. लेकिन निर्माण काम पूरा नहीं होने की वजह से इसे टाल दिया गया है. इस अस्पताल का नाम गुरु तेग बहादुर कोविड अस्पताल होगा. इस अस्पताल का निर्माण 11 मई से शुरू हुआ था. ये अब जनता को कब समर्पित होगा? इसकी तारीख अभी तक तय नहीं हुई है. अधिकारियों का दावा है कि 15 से 20 दिनों में इस अस्पताल को बिना सीमेंट और बजरी के तैयार किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- ये मंत्री करेंगे हिसार-पानीपत में बन रहे कोविड अस्पतालों के निर्माण की मॉनिटरिंग, डिप्टी CM ने दिए आदेश

शहर से 20 किलोमीटर दूर एयर लिक्विड प्लांट रिफाइनरी के पास गंभीर कोरोना मरीजाें के लिए बन रहे 504 बेड के कोविड अस्पताल की टेस्टिंग अभी तक नहीं हुई, क्याेंकि अभी तक अस्पताल के अंदर ऑक्सीजन गैस पाइपलाइन का कनेक्शन नहीं हाे सका है. एसी का काम की भी अधूरा है.

अभी तक बिजली, पानी और टॉयलेट तैयार नहीं

अस्पताल में बिजली, पानी, टाॅयलेट भी पूरी तरह से तैयार नहीं है. किसी भी बेड पर ऑक्सीजन गैस नहीं पहुंची, क्योंकि अभी तक रिफाइनरी से अस्पताल के अंदर आई ऑक्सीजन गैस का कनेक्शन नहीं हुआ. हालांकि कर्मचारी, अधिकारी और श्रमिक दिन-रात कार्य करने में लगे हुए हैं, परंतु समय सीमा पर उनके हौसले जवाब दे गए हैं. प्रशासन अब भी स्थिति साफ नहीं कब टेस्टिंग हाेगी और कब से मरीज रखे जाएंगे?

डेडलाइन के बाद भी अधूरा 500 बेड के अस्थाई कोविड अस्पताल का निर्माण

कब जनता को समर्पित होगा अस्पताल?

अस्पताल में पानीपत के कितने मरीज रखे जाएंगे या काेई काेटा तय किया है. इसके बारे में डीसी ने बताया कि करनाल या पानीपत का अभी काेई काेटा तय नहीं है कि किस जिले के कितने मरीज रखे जाएंगे. ना ये तय है कि मरीज सिविल अस्पताल से ही रेफर हाेकर जाएंगे या नहीं. बता दें कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 20 अप्रैल काे पानीपत में 500 बिस्तराें के इस अस्थाई अस्पताल काे बनाने की घाेषणा की थी.

ये भी पढ़ें- पानीपत की रिफाइनरी में बनेगा 500 बेड का कोविड अस्पताल, इन सुविधाओं से होगा लैस

12 मई थी अस्पताल बनने की डेडलाइन

इसके बाद 21 अप्रैल काे कहा गया कि 28 या 29 अप्रैल काे अस्पताल तैयार हो जाएगा. इसके बाद 12 मई तक इसे बनाने की डेडलाइन थी. 13 मई काे टेस्टिंग हाेनी थी, लेकिन अब वो टल गई है, क्याेंकि कई कार्य पूरे नहीं हुए हैं. मरीजाें काे रखने के बारे में पूछा गया ताे डीसी ने बताया कि अगले सप्ताह से रखे जाएंगे, लेकिन ये नहीं बता पाए कि किस दिन से रखे जाएंगे. डीसी ने बताया कि अलग-अलग पार्टाें का ट्रायल चल रहा है. फिर इंटर्नल ट्रायल हाेगा.

जब सभी पार्ट बनकर तैयार हाे जाएंगे फिर पूरे अस्पताल की हर चीजाें का ट्रायल हाेगा. 11 मई तक कंपनी ने अस्पताल का निर्माण पूरा करने का समय दिया था, पूरी तरह से तैयार नहीं हाेने के कारण गुरुवार काे हाेने वाली टेस्टिंग राेक दी गई है. स्थिति अब साफ नहीं है कि मरीज कब से रखे जाएंगे, क्याेंकि डीसी का ही कहना है कि अब ये टेस्टिंग 15 या 16 मई तक हाे सकती है.

ये भी पढ़ें- युद्धस्तर पर पानीपत कोविड अस्पताल की तैयारियां, CM मनोहर लाल ने लिया जायजा

इस अस्पताल में 2 जिलों के मेडिकल काॅलेजों का स्टाफ लगेगा. फिलहाल पानीपत, फरीदाबाद, जगाधारी और गुरुग्राम के ईएसआई अस्पताल से डॉक्टर और अन्य मेडिकल स्टाफ की सूची बनाकर कोविड अस्पताल में ड्यूटी लगाई है. बहुत से डाॅक्टराें ने ज्वाइन कर लिया है. बुधवार काे मीटिंग में डीसी ने कहा कि कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज करनाल और एनसी मेडिकल कॉलेज के साथ-साथ वेद नर्सिंग होम से भी स्टाफ लगाया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.