पानीपत: सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला पानीपत के सनोली रोड का है. जहां पर एक ट्रैक्टर-ट्रॉली ने 45 वर्षीय व्यक्ति की जान ले ली. वहीं एक अन्य युवक भी ट्रैक्टर की चपेट में आया. उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए पानीपत के सिविल अस्पताल में रखवा दिया है.
आपको बता दें कि मृतक मृत्युंजय दिल्ली का रहने वाला था, जो कि ट्रांसपोर्ट का काम करता है, वो अपने साले के साथ अपनी गाड़ियों को देखने के लिए पानीपत आया था. जैसे ही वो पानीपत के सनोली रोड पर पहुंचा तो ट्रैक्टर की चपेट में आने से 45 वर्षीय मृत्युंजय की मौत हो गई.
ये भी पढे़ं- सीएम की महापंचायत का महाविरोध, मंच उखड़ने के बाद कार्यक्रम रद्द
वहीं इस सड़क हादसे में उसका साला गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है. जिसका एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटना की सूचना मिलते ही मृतक मृत्युंजय के परिजन पानीपत पहुंचे.
वहीं मृतक के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया. पुलिस द्वारा परिजनों की शिकायत पर ट्रैक्टर ट्राली चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है.