पानीपतः संदिग्ध परिस्थितियों में मरे 24 साल के युवक के अंतिम संस्कार के बाद उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मृतक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. मरने वाला कोरोना पॉजिटिव युवक पानीपत के दीनानाथ कॉलोनी का रहने वाला था. डॉक्टरों के मुताबिक पानीपत में कोरोना से ये पहली मौत हुई है.
एक महिला को भी काटा
24 वर्षीय युवक सोमवार को दिल्ली से पानीपत अपने घर दीनानाथ कॉलोनी में आया हुआ था. जानकारी के मुताबिक युवक को बुखार और खांसी थी और युवक के मुंह से लार टपक रही थी. जिस रात युवक की मौत हुई उस रात मरने से पहले युवक ने पड़ोस में रहने वाली एक महिला को दांतो से भी काट दिया था. उसके बाद युवक की मौत हो गई थी.
मौत के बाद लिए ब्लड सैंपल
युवकी की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा उसके ब्लड सैंपल लिए गए थे. हालांकि किसी को भी मृतक के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की जानकारी नहीं थी. ऐसे में परिजनों ने बीते दिन युवक का अंतिम संस्कार समाजसेवी संस्था जन सेवा दल द्वारा करा दिया गया. हालांकि परिवार के लोगों ने कोरोना के डर से युवक से उचित दूरी भी बनाकर रखी.
ये भी पढ़ेंः गुरुग्राम में कोरोना संक्रमण बढ़ा, डीएम ने 6 निजी अस्पतालों का किया अधिग्रहण
इलाके को किया सील
स्वास्थ्य विभाग द्वारा मिली मृतक युवक की रिपोर्ट अंतिम संस्कार के बाद पॉजिटिव निकली. युवक के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद जिस महिला को युवक ने काटा था उस महिला को भी क्वारंटीन कर दिया गया है. वहीं स्वास्थ्य विभाग ने दीनानाथ कॉलोनी को सील कर दिया है और युवक की ट्रैवल हिस्ट्री पता कर स्वस्थ विभाग संपर्क में आए लोगों को ट्रेस कर रही है.