पानीपत: हरियाणा में आत्महत्या की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. ताजा मामला पानीपत से सामने आया है. जहां सेक्टर 29 पार्ट-2 में 17 वर्षीय प्रवासी लड़की ने संदिग्ध परिस्थितियों में अपनी जीवन लीला समाप्त (Panipat girl suicide) कर ली. लड़की ने अपने कमरे के अंदर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. हालांकि अभी तक युवती के मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है.
परिजनों के मुताबिक लड़की शहीदा अपनी मां और बहन के साथ पानीपत के सेक्टर-29 के क्वार्टर में रहती थी और अपनी बहन और मां के साथ फैक्ट्री में ही काम किया करती थी. मूल रूप से युवती पश्चिम बंगाल की रहने वाली है. सोमवार दोपहर लंच के समय जब युवती घर पर आई, तब उसकी बहन भी घर पर सोई हुई थी. इसी दौरान शहीदा ने अज्ञात कारणों के चलते घर में ही दुपट्टे से छत में फंदा लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली.
ये भी पढ़ें- जाको राखे साइयां, मार सके न कोय! नवजात को मरा समझकर दफनाने जा रहे थे घरवाले, अंतिम संस्कार से पहले हो गई जिंदा
शहीदा की बहन की आंख खुलने पर जब उसने शोर मचाया तो आसपास के लोगों ने इकट्ठा होकर शहीदा को फंदे से उतारा. हालांकि तब तक युवती की मौत हो चुकी थी. वहीं आसपास के लोगों द्वारा मामले की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया. साथ ही मामले की आगामी कार्रवाई शुरू कर दी.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP