पंचकूला: जिले में सांडों के उत्पात के चलते जिले में एक युवक की जान चली गई. पंचकूला के रामगढ़ निवासी 22 वर्षिय शाहबाज की सांडों की चपेट में आने से मौत हो गई. दरअसल मृतक शाहबाज कल देर रात सेक्टर 26 से होते हुए रामगढ़ की ओर जा रहा था. इसी दौरान सेक्टर 26 में दो सांड आपस में लड़ रहे थे,तभी पास से गुजर रहे 22 वर्षीय शाहबाज़ सांडो की चपेट में आ गया.
सांडों की चपेट में आने से युवक की मौत
घायल अवस्था में शाहबाज को सेक्टर 26 के ओजस अस्पताल में लेजाया गया. जहां से उसे चंडीगढ़ पीजीआई रेफर कर दिया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. फिलहाल मृतक शाहबाज़ का शव पंचकूला सेक्टर 6 स्थित नागरिक अस्पताल में लाया गया है. जहां शव का पोस्टमार्टम किया जायेगा.
वहीं शाहबाज के परिजनों का कहना है कि शहर में घूम रहे आवारा सांडो को किसी गऊशाला जैसे स्थान पर लेजाना चाहिए. ताकि इस तरह सड़क हादसे में किसी को अपनी जान ना गवानी पड़े.
ये भा पढ़े- फतेहाबाद के पंचायत भवन में गुरु रविदास जयंती कार्यक्रम, भारी संख्या में उमड़ा जनसैलाब