पंचकूला: शहर में एक युवती ने अपने जीजा के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 के तहत मामला दर्ज करवाया है. आईपीसी की धारा 376 दुष्कर्म (रेप) के मामलों में लगाया जाता है. पीड़ित युवती ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वो दिसंबर 2019 में अपने जीजा और बहन के पास आई थी.
पीड़ित युवती अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ वहां रहने गई थी. तभी उसके जीजा ने अपने साली और उसके ब्वॉयफ्रेंड की कुछ आपत्तिजनक वीडियो बना ली और उसे शेयर कर दिया. इसके बाद आरोपी जीजा उसे तंग करने लगा. पुलिस ने बताया कि पीड़िता ने परेशान होकर महिला थाना में अपने जीजा के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है.
पुलिस ने बताया कि आरोपी जीजा के खिलाफ धारा 376 और 67ए आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है. अभी पुलिस ने इस मामले में जीजा को गिरफ्तार नहीं किया है.
ये भी पढ़ें- आज होगा मुख्यमंत्री मनोहर लाल का कोरोना टेस्ट: सूत्र
बता दें कि किसी भी महिला के साथ बलात्कार करने के आरोपी पर आईपीसी की धारा 376 के तहत मुकदमा चलाया जाता है और अभद्र फोटो या आपत्तिजनकर वीडियो शेयर करने पर आईटी एक्ट की धारा 67A के तहत मामला दर्ज किया जाता है.