पंचकूला: शहरभर में मंगलवार को कमल ज्योति अभियान की शुरूआत की गई. बीजेपी हरियाणा के सह प्रभारी विश्वास सारंग ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को नष्ट करने को लेकर भी प्रतिक्रिया दी.
विश्वास सारंग ने कहा कि जिस तरह भारतीय एयर फोर्स ने पाकिस्तान में आतंकियों के ठिकानों नष्ट किया, उससे पूरा भारत गौरवान्वित महसूस कर रहा है. आखिर भारत ने पुलवामा हमले का बदला ले लिया.
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान पर इस एक्शन ने ये साबित कर दिया कि देश का नेतृत्व दमदार है और दमदार सैनिकों ने पाकिस्तान को सबक सिखा दिया है.