पंचकूला: कोरोना के मरीजों की संख्या पंचकूला में बढ़ती जा रही है. बुधवार दोपहर तक पंचकूला में दो और कोरोना के मरीज सामने आए हैं. एक मरीज पंचकूला के सेक्टर 8 का निवासी है, जिसकी उम्र 55 वर्ष है. वहीं दूसरी मरीज की उम्र 30 साल है. जानकारी के मुताबिक कोरोना पॉजिटिव पाई गई ये महिला मरीज 3 दिन पहले प्राइवेट अस्पताल में दाखिल हुई थी .जहां पर उसने बच्चे को जन्म दिया था.
पंचकूला स्वास्थ्य विभाग इन दोनों मरीजों को नागरिक अस्पताल में आइसोलेट कर दिया है. सीएमओ डॉ. जसजीत कौर ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग इस महिला के नवजात बच्चे के भी सैंपल भी लिए जाएंगे. इसके अलावा दोनों कोरोना संक्रमित मरीजों के परिजनों को भी आइसोलेट कर दिया गया है.
इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग इन दोनों कोरोना पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आए लोगों की लिस्ट बनाने और उन्हें ट्रेस करने में जुट गया है, ताकि उन्हें भी क्वारंटीन किया जा सके. सीएमओ ने बताया कि मरीजों के संपर्क में आए लोगों के भी सैंपल लिए जाएंगे. बता दें कि पंचकूला में अब तक 47 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं. जिसमें से 21 मरीजों का इलाज चल रहा है और 26 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.
ये भी पढ़िए: हरियाणा में बुधवार दोपहर तक मिले 155 नए कोरोना मरीज, एक्टिव केस हुए 3414
गौरतलब है कि बुधवार दोपहर तक प्रदेश से 155 नए कोरोना केस की पुष्टि हुई है. जिसके बाद प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 5364 हो गई है, जबकि 3414 एक्टिव केस हो गए हैं