पंचकूला: जिले में कोरोना वायरस के दो और नए पॉजिटिव मरीज सामने आए है. कोरोना वायरस के दोनों नए मरीज जमाती है, जिन्हें 1 अप्रैल से नाडा साहिब में बने क्वारंटाइन सेंटर में रखा हुआ था.
पंचकूला में अब कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 4 हो गई है. अभी एक जमाती का कोरोना रिपोर्ट आना बाकि है. करोना वायरस के पाए गए दोनों जमातियों में से एक मरीज कालका का और दूसरा पिंजौर का रहने वाला है. बताया जा रहा है कि ये दोनों जमाती राजस्थान के सीकर में 40 दिन के लिए जमात लगाने के लिए गए हुए थे.
ये भी जानें-लॉकडाउन: मुस्लिम धर्म गुरु ने की शब-ए-बारात पर घर रहने की अपील
दोनों मरीजों में कोरोना वायरस की पुष्टि सैंपल की रिपोर्ट आने के बाद हुई है. पंचकूला में अब कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या 2 से बढ़कर 4 हो गई है, जिसके चलते पंचकूला प्रशासन में हड़कंप मच गया है. आपको बता दें कि इससे पहले लंदन से चंडीगढ़ आई लड़की के संपर्क में आने से एक महिला कोरोना वायरस पॉजिटिव पाई गई थी.
इसके बाद महिला का इलाज करने वाली एक स्टाफ नर्स को भी कोरोना वायरस हो गया था. फिलहाल कोरोना वायरस के पॉजिटिव चारों मरीजों को सेक्टर 6 के सिविल अस्पताल में बने आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है.