पंचकूला: भारत में कोरोना वायरस के मरीजों में लगातार इजाफा हो रहा है. पंचकूला में दूसरा कोरोना पॉजिटिव मामला सामने आया है. पंचकूला नागरिक अस्पताल की स्टाफ नर्स कोरोना पॉजिटिव मिली है.
स्टाफ नर्स की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया है. कोरोना ग्रस्त स्टाफ नर्स को सेक्टर 6 नागरिक अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है.
जानकारी के मुताबिक कोरोना के लक्षण पाए जाने के बाद स्टाफ नर्स को करीब 10 दिन पहले होम क्वारंटाइन किया गया था. वहीं अब दो दिन पहले तबीयत बिगड़ने पर नर्स को अस्पताल में भर्ती किया गया. जिसके बाद टेस्ट कराने के बाद नर्स कोरोना पॉजिटिव मिली.
ये भी पढ़िए: लॉकडाउनः किसानों को नहीं मिल रहे मजदूर और न आ रही मशीनें, कैसे कटेगी फसल ?
फिलहाल नर्स को नागरिक अस्पताल में ही भर्ती किया गया है. जहां उसका इलाज चल रहा है. वहीं अस्पताल प्रशासन नर्स के परिवार और उसके संपर्क में आए लोगों की जांच करने में जुट गई है. बता दें कि इससे पहले पंचकूला के सेक्टर 1 स्थित खड़क मंगोली निवासी महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी.