पंचकूला: सेक्टर-26 में देर रात एक बड़ा हादसा टल गया. दरअसल एक बेकाबू ट्राला दो घरों की दीवार को तोड़कर घर में दाखिल हो गया. हादसे की जगह पर कोई मौजूद नहीं था नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था. जब ये हादसा हुआ उस समय मकान मालिक सोने जा रहे थे. उसी वक्त ये ट्राला दो घरों की दीवारों को तोड़ता हुआ घर में जा घुसा.
मकान मालिक ने बताया कि जैसे ही वो सोने के लिए लेटे तो अचानक से बड़े धमाके की आवाज आई. आवाज सुनकर मकान मालिक और आस पड़ोस के लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए. बाहर निकल कर उन्होंने देखा कि एक ट्राला घर की दीवार को तोड़कर उनके घर में घुस गया है. पीड़ित ने बताया कि इस हादसे में उनका लाखों का नुकसान हुआ है.
इसे भी पढ़ें: अनियंत्रित होकर पलटी तेज रफ्तार वॉल्वो बस, दो महिलाओं की मौत, 16 घायल
हादसे की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी ड्राइवर को हिरासत में ले लिया. गनीमत रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई. फिलहाल पुलिस आरोपी ड्राइवर को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.