पंचकूला: जिला पंचकूला सेक्टर-9 में मंगलवार को आयुष डिस्पेंसरी में पोस्ट कोविड केयर सेंटर का उद्घाटन हुआ. इस पोस्ट कोविड केयर सेंटर का हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने उद्घाटन किया. उद्घाटन के बाद विस अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि कोविड के दौरान आने वाली समस्याओं के निपटान के साथ मानसिक तौर पर सशक्त और मजबूत बनाने की दिशा में ट्राइसिटी का यह पहला पोस्ट फारवर्ड केयर सेंटर पंचकूला में खोला गया है.
'कोरोना से ठीक हुए मरीजों को मिलेगा लाभ'
विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि कोविड में आयुष विभाग का बड़ा योगदान रहा है. उन्होंने कहा कि पोस्ट केयर सेंटर की शुरुआत करके विशेषकर कोविड के बाद आने वाली समस्याओं के निदान करने की दिशा में यह नायाब तोहफा है. उन्होंने कहा कि कोविड रोग से ठीक हो जाने के बाद कई प्रकार की मानसिक परेशानियों से जुझना पड़ता है और इसके लिए इलाज के बाद उन्हें हेल्थ, केयर और डाक्टर की एडवाइस की जरूरत होती है. ऐसे में पोस्ट कोविड केयर सेंटर का लाभ मिलेगा.
ये पढ़ें- ब्लैक फंगस से दहशत में लोग, आंखों में हल्की एलर्जी होने पर भी पहुंच रहे नेत्र रोग विशेषज्ञ के पास
सेंटर में होगा फिजियोथैरेपी, मेडिसन, मेडिटेशन
उन्होंने कहा कि पोस्ट कोविड केयर सेंटर में सीनियर सिटिजन को भी चिकित्सकों की सेवाएं मिलेंगी. उन्होंने कहा कि इस सेंटर से परामर्श लेकर कोविड रोगी जो कोविड से ठीक हुए हैं. वे हर तरह की समस्याओं से निदान पा सकेगें. उन्होंने बताया कि इस सेंटर में फिजियोथैरेपी, मेडिसन, मेडिटेशन जैसी अन्य कई प्रकार की भी सुविधाएं भी प्रदान की जाएगी तथा योगा सेशन भी लगाए जाएगें.