पंचकूला: हरियाणा पुलिस कांस्टेबल भर्ती के फिजिकल टेस्ट (physical test of Haryana Police constable) के दौरान हुए फर्जीवाड़े के मामले में गिरफ्तारियां थमने का नाम नहीं ले रही हैं. इस मामले में दिन-ब-दिन गिरफ्तारी बढ़ती ही जा रही हैं. हरियाणा पुलिस कांस्टेबल भर्ती में फिजिकल टेस्ट के दौरान दूसरे उम्मीदवार खड़े करके धोखाधड़ी करने के मामले में सोमवार को तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गए तीन आरोपियों के बाद पकड़े जाने वाले आरोपियों की संख्या 22 तक पहुंच चुकी है और इस मामले में कई और लोगों की गिरफ्तारी हो सकती हैं.
पंचकूला पुलिस के एसीपी विजय नेहरा ने बताया कि हरियाणा पुलिस कांस्टेबल भर्ती व अन्य मामलों में हुए फर्जीवाड़े मामले में तीन और लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जिसके बाद अब इस मामले में कुल 22 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. उन्होंने बताया कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा हरियाणा पुलिस भर्ती के फिजिकल टेस्ट के दौरान हुए फर्जीवाड़े मामले में कुल 5 मुकदमे दर्ज किए गए हैं और इन 5 मुकदमों में कुल 22 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी हैं.
उन्होंने बताया कि इस मामले में पुलिस ने अब तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस मामले में गलत तरीके से फिजिकल टेस्ट मामले में एसआईटी टीम लगातार छापेमारी कर रही है और हरियाणा के कई जिलों से गिरफ्तारी हो चुकी हैं. उन्होंने बताया कि हरियाणा के हिसार, जींद, कैथल, सोनीपत, रोहतक जिलों से इन लोगों के तार जुड़े हुए हैं. इन लोगों का कहां-कहां और किन-किन भर्तियों में रोल रहा है इसकी जांच भी पुलिस द्वारा की जा रही है.
गौरतलब है कि 27 दिसंबर को हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) द्वारा हरियाणा पुलिस सिपाही पद के लिए फिजिकल टेस्ट हुआ था. फिजिकल टेस्ट के लिए काफी संख्या में उम्मीदवार पहुंचे थे. भर्ती के दौरान हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन के कर्मचारियों ने पुलिस को एक विनोद नाम के अभ्यर्थी की जगह संदीप नाम के लड़के द्वारा दौड़ लगाने की सूचना दी. कर्मचारियों ने पुलिस को बताया कि फर्जी अभ्यर्थी ने चेस्ट नंबर भी ले लिया है.
ये भी पढ़ें- हरियाणा पुलिस फिजिकल टेस्ट में फर्जीवाड़े का मामला, HSSC ने पंचकूला पुलिस को सौंपी 35 संदिग्ध लोगों की लिस्ट
इसके अलावा आरोपी ने दौड़ से पहले विभाग द्वारा अभ्यार्थियों की दी जाने वाली चिप भी धोखाधड़ी से प्राप्त कर ली थी लेकिन जब फिंगरप्रिंट की बारी आई तो आरोपी पकड़ा गया. इसके बाद HSSC के कर्मचारियों की सूचना के आधार पर पुलिस कर्मियों ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा हरियाणा पुलिस भर्ती के फिजिकल टेस्ट के दौरान हुए फर्जीवाड़े मामले में कुल 5 मुकदमे दर्ज किए गए हैं और इन 5 मुकदमों में कुल 22 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी हैं.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP