ETV Bharat / state

पंचकूला में 10 साल की बच्ची पाई गई कोरोना पॉजिटिव, एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 52 - सीएमओ पंचकूला कोरोना वायरस

गुरुवार को पंचकूला में एक दस साल की बच्ची कोरोना संक्रमित पाई गई है. इस बच्ची की मां बुधवार को कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी. जिले में अब कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 52 हो गई है.

ten year old girl found corona positive in panchkula
पंचकूला में 10 साल की बच्ची पाई गई कोरोना पॉजिटिव
author img

By

Published : Jun 25, 2020, 3:24 PM IST

पंचकूला: जिले में कोरोना का कहर दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है. गुरुवार को एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आया है. वहीं बुधवार की रात जिले में तीन और लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी. जिले में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 52 हो गई है.

सीएमओ पंचकूला डॉ. जसजीत कौर ने बताया कि गुरुवार को जिस मरीज में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है वह बच्ची 10 साल की है. कोरोना संक्रमित बच्ची घग्घर गांव की रहने वाली है. सीएमओ ने बताया कि बच्चे की मां बुधवार की रात कोरोना संक्रमित पाई गई थी और मां से ही इस बच्ची में कोरोना वायरस का संक्रमण हुआ है. सीएमओ ने बताया कि देर रात पंचकूला में जो तीन कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए थे. उनमें से एक मरीज की ट्रैवल हिस्ट्री दिल्ली की थी और दूसरे मरीज की ट्रैवल हिस्ट्री यूपी की थी.

सीएमओ डॉक्टर जसजीत कौर

सीएमओ डॉक्टर जसजीत कौर ने बताया कि देर रात कोरोना संक्रमित पाए गए तीनों मरीजों को और गुरुवार सुबह पाई गई कोरोना संक्रमित बच्ची को पंचकूला के सेक्टर 6 नागरिक अस्पताल में आइसोलेट कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि इन चारों कोरोना संक्रमित मरीजों के परिजनों को भी आइसोलेट करने की प्रक्रिया में स्वास्थ्य विभाग जुट गया है. सीएमओ डॉक्टर जसजीत कौर ने बताया कि इन मरीजों के संपर्क में आए लोगों की लिस्ट बनाया जा रहा है और उन्हें ट्रेस भी किया जा रहा है. ताकि उन्हें भी क्वारंटाइन किया जा सके और उनके सैंपल कोरोना टेस्ट के लिए भेजा जा सके.

ये भी पढ़ें: पतंजलि की कोरोना दवा के अच्छे नतीजे आने की उम्मीद- गृहमंत्री

बता दें कि जिले में कोरोना के कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 102 हो गया है. जिसमें से 50 मरीज ठीक हो गए हैं और उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. वहीं जिले में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 52 हो गई है. वहीं प्रदेश में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 12010 हो गई है. अबतक 2 लाख 31 हजार 673 लोगों के सैंपल लिए गए हैं. जिनमें से 2 लाख 14 हजार 896 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं 4 हजार 767 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है. प्रदेश में रिकवरी रेट भी काफी बढ़ा है. रिकवरी रेट 56.41 प्रतिशत से बढ़कर 57.66 हो गया है. वहीं कोरोना से मरीजों का डबलिंग रेट भी 12 दिन हो गया है.

पंचकूला: जिले में कोरोना का कहर दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है. गुरुवार को एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आया है. वहीं बुधवार की रात जिले में तीन और लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी. जिले में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 52 हो गई है.

सीएमओ पंचकूला डॉ. जसजीत कौर ने बताया कि गुरुवार को जिस मरीज में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है वह बच्ची 10 साल की है. कोरोना संक्रमित बच्ची घग्घर गांव की रहने वाली है. सीएमओ ने बताया कि बच्चे की मां बुधवार की रात कोरोना संक्रमित पाई गई थी और मां से ही इस बच्ची में कोरोना वायरस का संक्रमण हुआ है. सीएमओ ने बताया कि देर रात पंचकूला में जो तीन कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए थे. उनमें से एक मरीज की ट्रैवल हिस्ट्री दिल्ली की थी और दूसरे मरीज की ट्रैवल हिस्ट्री यूपी की थी.

सीएमओ डॉक्टर जसजीत कौर

सीएमओ डॉक्टर जसजीत कौर ने बताया कि देर रात कोरोना संक्रमित पाए गए तीनों मरीजों को और गुरुवार सुबह पाई गई कोरोना संक्रमित बच्ची को पंचकूला के सेक्टर 6 नागरिक अस्पताल में आइसोलेट कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि इन चारों कोरोना संक्रमित मरीजों के परिजनों को भी आइसोलेट करने की प्रक्रिया में स्वास्थ्य विभाग जुट गया है. सीएमओ डॉक्टर जसजीत कौर ने बताया कि इन मरीजों के संपर्क में आए लोगों की लिस्ट बनाया जा रहा है और उन्हें ट्रेस भी किया जा रहा है. ताकि उन्हें भी क्वारंटाइन किया जा सके और उनके सैंपल कोरोना टेस्ट के लिए भेजा जा सके.

ये भी पढ़ें: पतंजलि की कोरोना दवा के अच्छे नतीजे आने की उम्मीद- गृहमंत्री

बता दें कि जिले में कोरोना के कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 102 हो गया है. जिसमें से 50 मरीज ठीक हो गए हैं और उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. वहीं जिले में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 52 हो गई है. वहीं प्रदेश में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 12010 हो गई है. अबतक 2 लाख 31 हजार 673 लोगों के सैंपल लिए गए हैं. जिनमें से 2 लाख 14 हजार 896 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं 4 हजार 767 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है. प्रदेश में रिकवरी रेट भी काफी बढ़ा है. रिकवरी रेट 56.41 प्रतिशत से बढ़कर 57.66 हो गया है. वहीं कोरोना से मरीजों का डबलिंग रेट भी 12 दिन हो गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.