पंचकूला: 26 जून के दिन को मादक पदार्थों के दुरुपयोग एवं अवैध तस्करी के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय दिवस के तौर पर मनाया जाता है. इसको लेकर चंडीगढ़ में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इस कार्यक्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल, भारत सरकार के नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो डीजी अजय और केन्द्रीय एजेंसियों के अधिकारी उपस्थित रहेंगे.
मादक पदार्थों में ढाई गुना वृद्धि हुई
पुलिस महानिदेशक मनोज यादव ने ने बताया कि मादक पदार्थों के दुरुपयोग और अवैध तस्करी में हरियाणा डेंजर जॉन में है. इसलिए हरियाणा को प्रभावी कदम उठाने की आवश्यकता है. 2014 से 2018 के 4 वर्षो में मादक पदार्थों को पकड़ने की संख्या में ढाई गुना वृद्धि हुई है.
पुलिस प्रमुखों की समन्यव बैठक
इसी बारे में जानकारी देते हुए हरियाणा पुलिस महानिदेशक मनोज यादव ने बताया कि 26 जून को चंडीगढ़ में हरियाणा पुलिस द्वारा एक बार फिर पंजाब, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के पुलिस प्रमुखों की समन्वय बैठक होगी.
अंतरराज्यीय ड्रग्स सेक्रेटेरियट की हुई थी स्थापना
बैठक मादक पदार्थों के दुरुपयोग एवं अवैध तस्करी की ज्वलंत समस्या पर नियंत्रण के लिए की जाएगी. पिछली बैठक में निर्णय के बाद अंतरराज्यीय ड्रग्स सेक्रेटेरियट की स्थापना की गई, जिसके माध्यम से सूचनाओं का आदान-प्रदान किया जाना संभव हुआ.
पाकिस्तान से आता है मादक पदार्थ
मनोज यादव ने कहा कि ड्रग तस्कर किसी भी सीमा को नहीं पहचानते. पाकिस्तान से आने वाले मादक पदार्थ पंजाब से होते हुए हरियाणा के रास्ते दिल्ली पहुंचता है. तस्कर को काबू करने के लिए सभी राज्यों में समन्वय होना जरूरी है ताकि एकजुट होकर इन पर नकेल कसी जा सके.