पंचकूला: पंचकूला के सेक्टर 21 और औद्योगिक क्षेत्र फेज 11 से एक-एक कोरोना मरीज सामने आने के बाद एरिया को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. पंचकूला के उपायुक्त मुकेश कुमार आहुजा ने आदेश जारी कर सेक्टर 21 और औद्योगिक क्षेत्र फेस 11 के एरिया को कंटेनमेंट घोषित किया है.
बता दें कि सेक्टर 21 के मकान नंबर 1386 से 1392 तक, 1432 से 1436 तक सभी को कंटेनमेंट जोन में डाला गया है. इसके अलावा साथ लगते गली के खुले क्षेत्र को भी कंटेनमेंट जोन घोषित किया है. वहीं इसके आसपास का क्षेत्र बफर जोन रहेगा.
इसी प्रकार औद्योगिक क्षेत्र फेज 11 में प्लाट नंबर 88 और इसके साथ लगते पार्क, खुले एरिया को कंटनमेंट जोन घोषित किया गया है. साथ लगते क्षेत्र को बफर जोन बनाया गया है. उपायुक्त के आदेशानुसार संपदा अधिकारी ममता शर्मा इन दोनों कंटेनमेंट जोन की ओवर आल इंचार्ज होंगी. वहीं दो नए कोरोना मरीज मिलने के बाद सीएमओ डॉ. जसजीत कौर ने पूरे क्षेत्र में स्क्रीनिंग करने के भी आदेश जारी किए हैं.
उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से पंचकूला में अब तक 6299 व्यक्तियों के सैंपल लिए गए हैं. इनमें 6064 व्यक्तियों के सैंपल नेगेटिव आए हैं. इसके अलावा 146 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है.
ये भी पढ़िए: शुक्रवार को प्रदेश में मिले 366 नए कोरोना मरीज, 6 की हुई मौत
गौरतलब है कि हरियाणा में कोरोना वायरस की रफ्तार रुकने का नाम नहीं ले रही है. प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार इजाफा हो रहा है. शुक्रवार प्रदेश में 366 नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं. जिसके बाद प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 6334 हो गई है. वहीं अगर बात पंचकूला की करें तो यहां 47 कुल कोरोना मरीज हैं, जिनमें से 21 एक्टिव केस हैं.