पंचकूला: कोरोना वायरस के चलते सरकार ने 31 अगस्त तक स्कूलों को बंद करने के आदेश दिए हैं. वहीं सरकार द्वारा स्कूलों को 31 अगस्त तक बंद रखने के आदेश की धज्जियां पंचकूला के सेक्टर-20 संस्कृत मॉडल स्कूल ने उड़ाई. बच्चों की जान को जोखिम में डालकर शुक्रवार को संस्कृत स्कूल खोला गया. स्कूल में बच्चे यूनिफॉर्म में नजर आए और बच्चों के कंधों पर बैग भी था.
यहां तक कि स्कूल में टीचर बच्चों की क्लास भी लेते नजर आए. इस संबंध में जब स्कूल की शिक्षिका से बात की गई तो उन्होंने बताया कि बच्चों के डॉक्यूमेंटेशन में दिक्कत थी. जिसके चलते बच्चों को स्कूल में बुलाया गया.
सरकार के आदेशों की अवहेलना करते हुए पंचकूला सेक्टर-20 में खोले गए संस्कृत मॉडल स्कूल के बारे में जब हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष व पंचकूला विधायक ज्ञानचंद गुप्ता से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें इसकी फिलहाल जानकारी नहीं है. वे इसकी जानकारी लेंगे कि स्कूल क्यों खोला गया था. उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से 31 अगस्त से पहले स्कूल खोलने का कोई निर्देश नहीं है.
स्कूल प्रशासन कुछ भी कहे, लेकिन बच्चों का यूनिफॉर्म में और बैग के साथ स्कूल आना साफ दर्शाता है कि बच्चे स्कूल में पढ़ने ही आए थे. बच्चों की क्लास में पढ़ते हुए की तस्वीरें भी सामने आई हैं. अब देखना ये होगा कि पंचकूला प्रशासन स्कूल प्रबंधक पर क्या कार्रवाई करता है.
ये भी पढ़ें: बीडीएस फाइनल ईयर की परीक्षा मामला: HC ने डेंटल काउंसिल और रोहतक PGI को भेजा नोटिस