पंचकूला: देश में लगातार कोरोना वायरस का खतरा बढ़ता जा रहा है. सरकार भी रोकने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. कोरोना वायरस के पंचकूला में अभी तक 6 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें से दो कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक हो चुके हैं. इस बात की जानकारी पंचकूला के उपायुक्त मुकेश कुमार आहुजा ने दी.
स्वास्थ्य विभाग ने लिए 26 लोगों के सैंपल
मीडिया से बात करते हुए मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि पंचकूला के सेक्टर 15 में हाल ही में कोरोना पॉजिटिव पाई गई महिला के 26 ऐसे कॉन्टेक्ट है, जिनके संपर्क में वो आई थी और उन सभी 26 कॉन्टेक्ट को ट्रेस कर लिया गया है. अस्पताल में लाकर उन सभी के सैंपल ले लिए गए हैं.
कॉन्टेक्ट को ट्रेस करना बहुत जरूरी है. ट्रेस करने में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाएगी, फिर चाहे उनमें से कोई रेहड़ी पर सब्जी बेचने वाला हो या जमाती. महिला रोज सब्जी लेने के लिए बाहर मार्केट जाती थी. यदि मार्केट में सब्जी बेचने वालों में से कोई जमाती भी पाया जाता है, तो उसकी भी मेडिकल स्क्रीनिंग करवाई जाएगी और यदि उसमें लक्षण मिले तो उसे होम क्वारेंटाइन किया जाएगा.
ये भी पढ़ें:- पड़ताल: लॉकडाउन में चारे की कमी ने तोड़ी डेयरी उद्योग की कमर, आधा दूध दे रहे पशु
पंचकूला के सेक्टर 15 में कोरोना पॉजिटिव पाई गई महिला हाल ही में पंचकूला के सेक्टर 11 के नागपाल अस्पताल में डॉक्टर ऋषि नागपाल के पास 6 अप्रैल को चेकअप करवाने गई थी. 2 अप्रैल को महिला की तबीयत खराब हुई थी. 6 अप्रैल के बाद ये महिला काफी लेट स्टेज पर अस्पताल में इलाज के लिए आई है. इस महिला का केस सीरियस है. कुछ और लोग भी इस महिला के संपर्क में आए थे, उनसे आग्रह किया कि वे सभी सेक्टर 6 नागरिक अस्पताल के फ्लू सेंटर में पहुंचकर अपना चेकअप करवाएं.